Advertisment

Crime News:ऑनलाइन गेमिंग में 14 लाख हारकर मासूम ने की आत्महत्या

लखनऊ के मोहनलालगंज में 13 वर्षीय छात्र यश ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर की लत के चलते आत्महत्या कर ली। मकान बनाने के लिए पिता के बैंक खाते में जमा 14 लाख रुपये उसने गेम में गंवा दिए थे। पैसे गायब होने की जानकारी पिता को मिलते ही यश ने घबराकर फांसी लगा ली।

author-image
Shishir Patel
Free Fire Addiction

गेमिंग की लत बनी जानलेवा

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज 13 साल की उम्र में एक किशोर ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर की लत के कारण अपनी जान गंवा दी। मामला मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव का है। मृतक की पहचान सुरेश कुमार यादव के बेटे यश कुमार के रूप में हुई है, जो कक्षा छह का छात्र था।

पिता ने खेत बेचकर जमा किए थे 14 लाख रुपये 

पुलिस के अनुसार, यश लंबे समय से मोबाइल पर फ्री फायर खेलता था। इस गेम में वर्चुअल हथियार और अन्य सुविधाएं खरीदने के लिए वह बैंक खाते से रकम खर्च करता रहा। बताया जा रहा है कि पिता ने हाल ही में मकान निर्माण के लिए खेत बेचकर 14 लाख रुपये बैंक में जमा किए थे। यश ने यह पूरी राशि गेमिंग के चक्कर में गंवा दी।

बैंक से पैसा निकालने गए सुरेश तब हुआ जानकारी 

घटना का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को सुरेश बैंक में पैसे निकालने गए और खाते में शून्य बैलेंस देखकर हैरान रह गए। शिकायत दर्ज कर घर लौटे तो उन्होंने परिजनों से इस बारे में चर्चा की। उसी दौरान यश भी मौजूद था। पिता की बात सुनकर वह घबराया और पढ़ाई का बहाना बनाकर छत पर बने कमरे में चला गया। वहां उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस गेम को सरकार ने सुरक्षा कारणों से किया था बैन 

रात में जब बहन गुनगुन ऊपर कमरे में गई तो उसने भाई को फंदे से लटका पाया। उसकी चीख सुनकर परिवारजन पहुंचे और यश को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।फ्री फायर एक बैटल रॉयल शैली का गेम है, जिसमें खिलाड़ी एक-दूसरे से लड़ाई करते हैं और बेहतर हथियारों व संसाधनों के लिए पैसे खर्च करते हैं। वर्ष 2022 में सरकार ने इसे सुरक्षा कारणों से बैन किया था, लेकिन यह अभी भी कई रास्तों से बच्चों की पहुंच में है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: विदेशी नागरिकों की ई-मेल आईडी पर ब्लास्टिंग करके उनके साथ ठगी करने वाले गैंग का एक सदस्य आगरा से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime Story : निलंबन का खौफ नहीं, जेल की चिंता नहीं, बेलगाम होती खाकी, जानिये कैसे

यह भी पढ़ें: Crime News: सीतापुर में रिक्रूट्स क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे एडीजी पीएसी, खेलकर बढ़ाया जवानों का मनोबल

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment