/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/child-electrocuted-2025-07-27-13-15-42.jpg)
करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक मासूम की जान उस समय चली गई जब वह खेलते-खेलते एक खुले ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया। हादसे में घायल सात वर्षीय फहद को तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
खेलते समय अचानक गेंद ट्रांसफार्मर के पास चला गया
यह दर्दनाक घटना फूलबाग शंकरपुरी कॉलोनी की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कॉलोनी के कुछ बच्चे सुबह क्रिकेट खेल रहे थे, तभी खेल के दौरान गेंद ट्रांसफार्मर के पास चली गई। गेंद उठाने गया फहद ट्रांसफार्मर से छू गया और तेज करंट की चपेट में आकर मौके पर ही झुलसकर गिर पड़ा।चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को फौरन अस्पताल ले गए। लेकिन, इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी सांसें थम चुकी थीं।
स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
कॉलोनीवासियों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर की सुरक्षा जाली कई दिनों से टूटी हुई थी। लोगों ने इस बारे में बिजली विभाग के कर्मचारियों और लाइनमैन से कई बार शिकायत भी की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसी का परिणाम रहा कि एक मासूम इसकी चपेट में आ गया। ।घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा है और लोगों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि बिजली विभाग की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।इसको लेकर प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया।
यह भी पढ़ें- निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन
यह भी पढ़ें- सड़कें बनीं निजी स्कूलों की पार्किंग, सरकारी आदेश ठेंगे पर