Advertisment

Crime News: 32वीं बटालियन के स्विमिंग पूल में डूबकर इंस्पेक्टर की मौत, मचा हड़कंप

लखनऊ के 32वीं बटालियन के स्विमिंग पूल में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की डूबने से मौत हो गई। सुबह स्विमिंग करने गए अश्विनी वापस नहीं लौटे, तलाश के बाद एसडीआरएफ ने उनकी बॉडी बरामद की। पूर्व में वे चिनहट थाने में तैनात थे।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Incident

घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में उस समय सनसनी फैल गई, जब 32वीं बटालियन के स्विमिंग पूल में नहा रहे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुबह करीब 8 बजे इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी स्विमिंग के लिए पूल में उतरे, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आए। 

काफी खाोजबीन के बाद अश्विनी का शव पूल से बरामद

परिजनों और साथियों को चिंता हुई तो तलाश शुरू की गई। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। कुछ देर की खोजबीन के बाद अश्विनी का शव पूल से बरामद हुआ।अश्विनी मूल रूप से अंबेडकरनगर के रहने वाले थे,लेखराज में अपने भतीजे और भांजे के साथ रह रहे थे। 

अश्विनी चतुर्वेदी पहले चिनहट थाने के प्रभारी रहे थे

अश्विनी चतुर्वेदी पहले चिनहट थाने के प्रभारी रहे थे, लेकिन कस्टोडियल डेथ के एक मामले के बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया था और इस समय वे क्राइम ब्रांच में तैनात थे।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या किसी और वजह से मौत हुई।

Advertisment

रोजाना सुबह जाते थे वे स्विमिंग करने, पूल बंद होने पर कर्मचारियों को हुई जानकारी 

जानकारी के अनुसार, पूल में रोजाना दो घंटे का स्लॉट निर्धारित होता है, जिसमें अश्विनी का समय सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक था।सुबह अपनी नियमित समय पर वे स्विमिंग के लिए पहुंचे और रजिस्टर में साइन भी किए। जब लगभग 8:00 बजे पूल बंद करने का समय आया, कर्मचारियों ने अंदर जाकर देखा तो पूल किनारे उनका बैग पड़ा मिला। इसके बाद कर्मचारियों ने चारों ओर तलाश की, तो अश्विनी चतुर्वेदी को पानी में डूबा हुआ पाया गया।

Photo
इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की इसी पूल में डूबकर हुई मौत।

इंस्पेक्टर अश्विनी की मौत से लखनऊ पुलिस में शोक की लहर

इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी के अचानक मौत की खबर सुनकर जहां उनके जानने वाले अवाक रह गए हैं,वहीं लखनऊ पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई है।डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उसमें मौत का कारण पूल में डूबने से निकल कर आ रहा है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

यह भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई के आरोपित नौ डॉक्टरों पर FIR, चार निलंबित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Advertisment
Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment