Advertisment

Good news: यूपी पुलिस में हजारों पदों पर भर्ती का ऐलान, 11 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उपनिरीक्षक, पीएसी व एसएसएफ के प्लाटून कमांडर और महिला प्लाटून कमांडर के कुल 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर है।।

author-image
Shishir Patel
Photo

फाइल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने राज्य पुलिस बल में बड़े पैमाने पर सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस), प्लाटून कमांडर (पीएसी), प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) और महिला प्लाटून कमांडर (पीएसी की महिला वाहिनी) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है।

सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की विशेष छूट दी

भर्ती बोर्ड के अनुसार, आवेदन शुल्क जमा करने और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 है। सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की विशेष छूट दी जाएगी, हालांकि यह अपवाद स्वरूप ही लागू होगी।

रिक्त पदों का विवरण

उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस) – 4242 पद

प्लाटून कमांडर (पीएसी) – 135 पद

प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) – 60 पद

महिला प्लाटून कमांडर (पीएसी महिला वाहिनी – बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर) – 106 पद

आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य

कुल मिलाकर 4543 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य है, जिसकी प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। अब तक 3.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी OTR करा चुके हैं।

परीक्षा प्रक्रिया और मानक

सीधी भर्ती में चयन के लिए चार प्रमुख चरण निर्धारित हैं।

लिखित परीक्षा

अभिलेख संवीक्षा (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन)

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

परीक्षा के सभी चरणों में बायोमैट्रिक सत्यापन किया जाएगा

Advertisment

परीक्षा के सभी चरणों में बायोमैट्रिक सत्यापन किया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों की फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन शामिल होंगे। साथ ही आधार आधारित केवाईसी भी की जाएगी। आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों की फोटो लाइव कैमरे से ली जाएगी, ताकि पहचान में कोई गड़बड़ी न हो।

कड़े नियम और चेतावनी

भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान स्टेरॉयड, उत्तेजक दवाएं या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन अनुचित आचरण माना जाएगा। यदि मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि होती है, तो संबंधित अभ्यर्थी का आवेदन तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा और विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और अन्य नियमों की विस्तृत जानकारी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Crime News: मूकबधिर युवती से दुष्कर्म के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों गोली लगने से घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: बलिया खाद्यान्न घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: 50 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश घोटाला, EOW ने दो भाइयों को कानपुर से दबोचा

news Lucknow
Advertisment
Advertisment