/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/balrampur-2025-08-13-12-49-28.webp)
दुष्कर्म के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । बलरामपुर में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मूकबधिर युवती के साथ सोमवार रात हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकुर वर्मा और हर्षित पांडेय के रूप में हुई है।
पीड़िता के बयान के आधार पर दोनों की पहचान की गई थी।
एसपी विकास कुमार ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के बयान के आधार पर दोनों की पहचान की गई थी। मंगलवार रात पुलिस की घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में दोनों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही
एसपी ने बताया कि पीड़िता का इलाज जारी है और उसकी सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह के अनुसार, दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: 50 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश घोटाला, EOW ने दो भाइयों को कानपुर से दबोचा