/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/50-crore-fraud-2025-08-13-10-19-40.jpg)
लखीमपुर खीरी के 50 करोड़ घोटाले में बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार आरोपियों को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रवी देवल और मनीश देवल, दोनों पुत्र रामशंकर देवल, पर आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग कंपनियों और सोसायटी के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा कराकर गबन किया और फरार हो गए थे।
अधिक ब्याज देने लालच का देकर निवेशकों को करते थे आकर्षित
लखीमपुर खीरी जनपद में इन्फोकेयर इन्फ्रन्टल, इन्फोकेयर एग्रो इंडिया लिमिटेड, आईसीसीएफ और इन्फोकेयर एग्रीकल्चर मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम से शाखाएं खोली गईं। इन कंपनियों के निदेशकों ने विभिन्न योजनाओं में सामान्य से अधिक ब्याज देने का लालच देकर निवेशकों को आकर्षित किया। इसके तहत फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजनाओं में बांड और रसीदें जारी कर करोड़ों रुपये जमा कराए गए।जांच में सामने आया कि निवेशकों से जुटाई गई 50 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का गबन कर निदेशकगण फरार हो गए। इस मामले में थाना पलिया, जनपद लखीमपुर खीरी में वर्ष 2018 में मुकदमा संख्या 121/2018, धारा 406/420 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
गिरफ्तारी से बचते रहे आरोपी,क्रैक टीम की सफलता
जांच के दौरान आरोपियों पर गंभीर धाराएं धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि भी लगाई गईं। दोनों आरोपी लगातार गिरफ्तारी से बचते रहे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। EOW ने आरोपियों की लोकेशन ट्रैक करने और गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास तेज कर दिए थे।EOW लखनऊ की क्रैक टीम ने मंगलवार को थाना चकेरी, कानपुर नगर क्षेत्र में दबिश देकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शेष सात आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। EOW अधिकारियों के मुताबिक, निवेशकों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने वाले इस गिरोह के सभी सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : तेज गेंदबाज आकाशदीप को बिना पंजीकरण फॉर्च्यूनर देने पर सनी मोटर्स को नोटिस
यह भी पढ़े : Crime News:भैंसामऊ में गेट गिरने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम