Advertisment

Crime News: बलिया खाद्यान्न घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार गिरफ्तार

बलिया के चर्चित 61 लाख रुपये के खाद्यान्न घोटाले में 19 साल से फरार तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार को EOW वाराणसी सेक्टर ने गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले में कुल 10 आरोपी हैं, जिनमें सुनील कुमार भी शामिल था।

author-image
Shishir Patel
Ballia Food Grain Scam

तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने बलिया जिले के चर्चित खाद्यान्न घोटाले में 19 साल से वांछित आरोपी तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार को वाराणसी सेक्टर की क्रैक टीम ने दबोच लिया। आरोपी को उसके घर भीखमपुर, थाना फेफना, बलिया के पास से 12 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 2 बजे गिरफ्तार किया गया।

2002-2005 के बीच हुआ था घोटाला

मामला वर्ष 2002 से 2005 के बीच लागू संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना से जुड़ा है। इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गड़वार ब्लॉक के विभिन्न गांवों में क्षेत्र पंचायत अंश से मिट्टी कार्य, नाली निर्माण, खड़ंजा, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग, सीसी रोड और पुलिया निर्माण जैसे कार्य करवाए जाने थे।जांच में पाया गया कि कार्य न तो मानक के अनुसार किए गए और न ही पूर्ण हुए। आरोप है कि खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम विकास अधिकारी और कोटेदारों ने मिलीभगत कर फर्जी मास्टर रोल तैयार किए, जिनमें काल्पनिक श्रमिकों के नाम दर्ज कर दिए गए। इन फर्जी श्रमिकों को खाद्यान्न का वितरण दिखाकर कुल 61 लाख रुपये का सरकारी धन गबन किया गया।

इसमें दस आरोपियों की संलिप्तता पाई गई थी 

गड़वार ब्लॉक में तत्कालीन कोटेदार रहे सुनील कुमार पर आरोप है कि उन्होंने कार्य प्रभारी द्वारा तैयार किए गए फर्जी मास्टर रोल में दर्ज इन कथित श्रमिकों को खाद्यान्न आवंटित किया। इस मामले में कुल 10 आरोपियों की संलिप्तता पाई गई थी, जिनमें सुनील कुमार लंबे समय से फरार चल रहे थे।अभियुक्त की गिरफ्तारी मुकदमा संख्या 49/2006, धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471, 218, 201, 120बी, 34 भादवि, थाना गड़वार, जनपद बलिया के तहत की गई। गिरफ्तार आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट, वाराणसी में पेश किया जाएगा।इस कार्रवाई में EOW वाराणसी सेक्टर के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक संजय कुमार सोनकर और मुख्य आरक्षी छेदी सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़े : लखनऊ मेट्रो के विस्तार को मंजूरी, 5,801 करोड़ की परियोजना से 12 नए स्थान जुड़ेंगे, पुराना लखनऊ भी मेट्रो नेटवर्क में शामिल

Advertisment

यह भी पढ़े : तेज गेंदबाज आकाशदीप को बिना पंजीकरण फॉर्च्यूनर देने पर सनी मोटर्स को नोटिस

यह भी पढ़े : Crime News: पति ने पत्नी को होटल में बुलाकर परिचित के साथ शारीरिक संबंध बनाने का डाला दबाव, विरोध करने पर पीटा, गिरफ्तार

यह भी पढ़े : Crime News:भैंसामऊ में गेट गिरने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment