Advertisment

सोनभद्र की खदान त्रासदी: ड्रिलिंग हादसे में पांच मजदूरों की मौत, मलबे में दबे अन्य लोगों की तलाश जारी

सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र में बिल्ली मारकुंडी खदान में शनिवार को ड्रिलिंग के दौरान चट्टान धसक गई। हादसे में कई मजदूर मलबे में दब गए। दो दिन के रेस्क्यू के बाद अब तक पांच शव बरामद हो चुके हैं। बचाव कार्य में 100 से अधिक जवानों की टीम जुटी हुई है।

author-image
Shishir Patel
Mining Accident

सोनभद्र खदान हादसा ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के सोनभद्र में ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खदान में शनिवार को ड्रिलिंग के दौरान हुए भयंकर हादसे ने मजदूरों और उनके परिवारों को सदमे में डाल दिया। खदान में अचानक चट्टान धसकने से कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे। दो दिन के लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अन्य मजदूरों की तलाश जारी है।

मृतकों की पहचान

-अमरिनिया टोला, परसोई गांव: राजू सिंह गोंड (पहले ही रविवार को बरामद),
-पनारी ग्राम पंचायत, करमसार टोला: संतोष यादव (30), इंद्रजीत यादव (32)
-कोन, कचनरवा गांव: रविंद्र उर्फ नानक
-एक अन्य मजदूर की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सीआईएसएफ की 100 से अधिक जवानों की टीम 40 घंटे से लगातार मलबा हटाने और मजदूरों को बचाने के प्रयास में लगी हुई है। मलबे की गहराई लगभग 150–200 फीट है और बड़े पत्थरों के कारण बचाव कार्य धीमा हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मलबे के हटाए जाने के बाद ही बचे हुए मजदूरों की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे, श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स कंपनी की खदान में ब्लास्टिंग के लिए ड्रिलिंग का काम चल रहा था। नौ कंप्रेशर मशीनों पर 18 मजदूर काम कर रहे थे। उसी समय एक ओर से चट्टान धसक गई। तीन मजदूर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन बाकी 15 से अधिक मजदूर मलबे में फंसे हैं।

गांवों में शोक और कोहराम,  मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

पुलिस और प्रशासन ने दुर्घटनास्थल को अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर, आम जनता और मीडिया का प्रवेश रोक दिया है।पोस्टमार्टम के लिए शवों को जिला अस्पताल भेजा गया है।जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं और दुर्घटना के कारणों और जिम्मेदारों का जल्द पता लगाया जाएगा।मलबे में दबे मजदूरों के परिवारों में मातम छा गया है। राहत और बचाव अभियान जारी है, और प्रशासन हरसंभव कोशिश कर रहा है कि अन्य मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में रह रहे मदरसा शिक्षक के वेतन विवाद में यूपी के तीन जिला अल्पसंख्यक अधिकारी जांच के घेरे में

यह भी पढ़ें: Crime News: एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, शाहजहांपुर डकैती का पर्दाफाश, शातिर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Delhi Blast में फंसी डॉ. शाहीन : जैश-ए-मोहम्मद से 10 साल के खतरनाक कनेक्शन का खुलासा

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment