/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/17-nov-2025-11-17-16-06-26.jpg)
पेड़ से लटका मिला युवक का शव।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई, जब दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास झाड़ियों के बीच एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। राहगीरों ने दृश्य देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही आलमबाग पुलिस, फॉरेंसिक टीम और स्थानीय लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए।
शुरुआती जांच में मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले
पुलिस के मुताबिक, लगभग 25 वर्षीय युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शुरुआती जांच में मृतक के शरीर पर किसी भी तरह की जाहिर चोट या संघर्ष का निशान नहीं मिला है, जिससे प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।मृतक की जेब से सैमसंग एंड्रॉयड मोबाइल और एक डायरी बरामद हुई। इन्हीं के आधार पर उसकी पहचान राममूर्ति पुत्र ललई, निवासी उढ़नापुरकला, थाना हरगांव, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही
पुलिस ने तत्काल परिजनों को घटना की सूचना दी। शव को नीचे उतारकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की गई और एंबुलेंस से केजीएमयू मोर्चरी भेज दिया गया। फॉरेंसिक टीम डिजिटल साक्ष्यों और डायरी की लिखावट की जांच कर रही है।पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मृतक की कॉल डिटेल, डायरी और मोबाइल फोन के आधार पर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा। इलाके में इस घटना के बाद लोगों में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us