/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/police-2025-11-17-18-21-37.jpg)
चेन लूट का खुलासा करते डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में चेन स्नैचिंग का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस किसी एक वारदात का खुलासा कर राहत की सांस भी नहीं ले पाती कि शातिर लुटेरे दोबारा वारदात को अंजाम देकर खुलेआम चुनौती दे देते हैं। लेकिन इस बार गाजीपुर थाना पुलिस और पूर्वी क्राइम जोन की संयुक्त टीम ने मिलकर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
11 अक्टूबर की लूट का पुलिस ने किया खुलासा
इंदिरा नगर सेक्टर-23 निवासी आयुष जैन की मां सरिता जैन 11 अक्टूबर 2025 को आम्रपाली चौराहे के पास किसी काम से जा रही थीं। तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की तीन विशेष टीमें गठित की गई थीं।
दोनों के पास से लूटी गई सोने की चेन पुलिंग ने की बरामद
सोमवार को इंस्पेक्टर गाजीपुर राजेश कुमार मौर्य और डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह की क्राइम टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शिवम सिंह, निवासी बरहा गांव, थाना खीरी (रायबरेली),पिंटू यादव, निवासी बरेठी, थाना देवा (बाराबंकी) है।दोनों के पास से लूटी गई सोने की चेन और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
इनके अन्य साथियों व संभावित गैंग नेटवर्क की जानकारी जुटा रही पुलिस
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और कई घटनाओं में शामिल रहे हैं।शिवम सिंह के खिलाफ पूर्व में आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।पिंटू यादव के खिलाफ बाराबंकी में चोरी का मुकदमा दर्ज है।पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि 11 अक्टूबर को सरिता जैन के गले से सोने की चेन इन्हीं ने छीनी थी। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और संभावित गैंग नेटवर्क की भी जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News : दुर्गापुरी मेट्रो के पास युवक का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us