/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/police-2025-11-08-18-36-32.jpg)
बंद मकान से चोरी करने वाले गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना मडियांव पुलिस टीम ने चोरी की एक के बाद एक घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बंद पड़े घरों का ताला तोड़कर कीमती जेवरात और मोबाइल चोरी करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और एक आईफोन बरामद किया है। पूछताछ में तीनों आरोपी चोरी किए गए आभूषणों और मोबाइल को बेचकर अपने व्यक्तिगत शौक और विलासिता की पूर्ति करते थे।
तीन युवक एल्डिको रिगालिया के पास से गिरफ्तार
शनिवार को पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग के दौरान भिठौली तिराहे के पास मौजूद थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं में संदिग्ध तीन युवक एल्डिको रिगालिया के पास ककौली रोड पर घूमते देखे गए हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।
तीनों मूल रूप से जनपद सीतापुर के रहने वाले
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हिमांशु गौतम, सूरज गौतम और शुभम गौतम के रूप में हुई है । तीनों मूल रूप से जनपद सीतापुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में मडियांव क्षेत्र में किराये पर रह रहे थे। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे रात के समय बंद मकानों को निशाना बनाकर ताले तोड़ते और कीमती सामान चुरा लेते थे।बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा में वृद्धि की है। पुलिस अब तीनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों और जिलों से जुटा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News:नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, 85 हजार रुपये जुर्माना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us