/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/traffic-management-2025-08-24-23-21-03.jpg)
अतिक्रमण हटाओं अभियान चला ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के जोन दक्षिणी में रविवार को विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर और संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार के मार्गदर्शन में की गई। अभियान की निगरानी पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल और अपर पुलिस उपायुक्त रल्ला पल्ली वसन्थ कुमार ने की।
मुख्य मार्गों और चौराहों पर अतिक्रमण हटवाया
पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने जोन दक्षिणी के भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मुख्य मार्गों और चौराहों पर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान कई थानों की टीमों ने प्रभावी कार्रवाई कर सड़क पर फैले अव्यवस्थित अतिक्रमण को हटवाया।थाना पीजीआई पुलिस ने शनि मंदिर चौराहा और वृंदावन गेट से अतिक्रमण हटवाया। वहीं, थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम ने स्कूटर इंडिया और गौरी तिराहा पर कार्रवाई की।
पुलिस ने कस्बे तक फैले अतिक्रमण को हटाकर मार्ग को सुगम बनाया
थाना बिजनौर पुलिस ने चन्द्रावल क्षेत्र में अवैध कब्जों को हटवाया, जबकि थाना नगराम की टीम ने कस्बा नगराम में कार्रवाई की। इसके अलावा थाना मोहनलालगंज पुलिस ने कस्बे तक फैले अतिक्रमण को हटाकर मार्ग को सुगम बनाया।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमण को हटाना और आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा देना है। आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज