/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/apnadal-2025-06-25-16-40-17.jpg)
अपना दल कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक, स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती के अवसर पर आज लखनऊ स्थित अपना दल (सोनेलाल) के कैंप कार्यालय में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जाटव आर. पी. गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यकर्ताओं ने स्व. वीपी सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्व. वी. पी. सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सामाजिक, राजनीतिक और नैतिक योगदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया। वक्ताओं ने उन्हें सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्षरत एक युगप्रवर्तक नेता बताया तथा उनके विचारों को आज की राजनीति के लिए प्रासंगिक बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
संजीव सिंह राठौर को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान अपना दल (सोनेलाल) युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव संजीव सिंह राठौर को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता लालता सिंह चौहान को सम्मान प्रदान किया गया।यह आयोजन पार्टी की सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।अपना दल (सोनेलाल) ने इस अवसर पर यह संकल्प दोहराया कि वह स्व. वी. पी. सिंह द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय, अवसर और विकास की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुखजन
इस दौरान जाटव आरपी गौतम – प्रदेश अध्यक्ष , ओ.पी.कटियार – राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष , आर. बी. सिंह – राष्ट्रीय महासचिव , के. के. पटेल – राष्ट्रीय सचिव , रमेश चंद्र कुंडे – सदस्य, पिछड़ा आयोग , हौसला प्रसाद पाल – राष्ट्रीय अध्यक्ष, बौद्धिक मंच , मुन्नर प्रजापति – राष्ट्रीय सचिव, कार्यालय , प्रमोद पटेल – राष्ट्रीय महासचिव, विधि मंच , आर. डी. पाल – पूर्व विद्युत लोकपाल , अमर सिंह तरुण – प्रदेश सचिव , श्री लालता सिंह चौहान – प्रदेश सचिव , पोनू पटेल – क्षेत्रीय अध्यक्ष , सुरेंद्र पाल एवं प्रियंका पाल सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: बघेल ताल को इको पर्यटन हब के रूप में विकसित करेगा यूपी पर्यटन विभाग : जयवीर सिंह
यह भी पढ़ें; बीजेपी ने पीडीए की काट के लिए महिलाओं, ओबीसी और एससी वर्ग को संगठन में दी मजबूती