Advertisment

UP News : कृषि यंत्रों व ड्रोन पर अनुदान के लिए 12 जुलाई तक करें आवेदन, इस पोर्टल के जरिए होगी बुकिंग

प्रदेश सरकार किसानों को कृषि यंत्रों और ड्रोन की खरीद पर अनुदान प्रदान कर रही है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो गई है, जो 12 जुलाई 2025 तक चलेगी।

author-image
Abhishek Mishra
Apply subsidy agricultural equipment drones July 12

कृषि यंत्रों व ड्रोन पर अनुदान के लिए 12 जुलाई तक करें आवेदन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़कर खेती को लाभकारी व्यवसाय बनाने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों और ड्रोन की खरीद पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसान 12 जुलाई 2025 तक www.agridarshan.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पोर्टल पर ऐसे करना होगा आवेदन

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए बुकिंग प्रक्रिया 27 जून से प्रारंभ हो चुकी है। किसानों को ‘एग्री दर्शन’ पोर्टल पर जाकर ‘किसान कॉर्नर’ में उपलब्ध ‘यंत्र बुकिंग प्रारंभ’ विकल्प पर क्लिक कर आवेदन करना होगा। इस पोर्टल पर सभी यंत्रों का विवरण, अनुदान की प्रक्रिया, पात्रता और बुकिंग की पूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है।

आधुनिक यंत्रों से बढ़ेगी उत्पादकता

यह योजना कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित की जा रही है, जिसमें सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन,फसल अवशेष प्रबंधन योजना,कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग,फार्म मशीनरी बैंक और कृषि ड्रोन योजना शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों को आधुनिक यंत्रों की सुविधा देकर उनकी उत्पादकता बढ़ाना और खेती की लागत को कम करना है।

समय, श्रम और लागत तीनों की बचत

कृषि विभाग के अनुसार इस योजना के अंतर्गत किसानों को किसान ड्रोन, कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, न्यूमेटिक प्लांटर, पॉपिंग मशीन, बैच ड्रायर, थ्रेसिंग फ्लोर, स्मॉल गोदाम, मिनी ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट, शुगरकेन सेटलिंग प्लांटर, पॉवर वीडर (पीटीओ ऑपरेटेड) सहित अन्य कृषि उपकरणों पर भी अनुदान दिया जा रहा है। आधुनिक यंत्रों की सहायता से किसानों को समय, श्रम और लागत तीनों में बचत होगी और उनकी आय में वृद्धि होगी। इसलिए पात्र किसान निर्धारित तिथि से पहले पोर्टल पर आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- छात्रवृत्ति रोकने पर भड़कीं Mayawati, कहा- 3500 दलित विद्यार्थियों का भविष्य अधर में

यह भी पढ़ें :निजीकरण के विरोध पर अभियंताओं को बनाया जा रहा निशाना : ऑफिसर एसो ने कहा- आंदोलन होगा तेज

यह भी पढ़े : Crime News: ईगल मोबाइल टीम को डीसीपी ने दिए सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Advertisment
Advertisment