/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/ration-distribution-up-2025-06-19-12-31-21.jpeg)
यूपी में जुलाई का फ्री राशन 20 जून से बंटेगा Photograph: (social media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने जुलाई के मुफ्त राशन वितरण की तारीख का ऐलान कर दिया है। जून का राशन ले चुके कार्ड धारक अब 20 जून से जुलाई का भी राशन ले सकेंगे। इस बार अंत्योदय कार्ड धारकों को नि:शुल्क राशन के साथ ही 18 रुपये किलो की दर से तीन माह की तीन किलो चीनी भी मिलेगी। राशन वितरण 10 जुलाई तक चलेगा।
35 किलो मिलेग मुफ्त राशन
अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो मुफ्त राशन मिलेगा। जिसमें 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल शामिल है। इसके अलावा तीन माह की तीन किलो चीनी भी 18 रुपये प्रति किलो की दर से वितरित की जाएगी। अगर किसी लाभार्थी को वितरण के दौरान कोई समस्या आती है तो वह टोल फ्री नंबर 18001800150 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकता है। सरकार ने सभी डीलरों को पारदर्शिता और समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढें- बिजली के दाम बढ़ें तो घरेलू उपभोक्ताओं को लगेगा तगड़ा झटका
यह भी पढ़ें: Crime News : पेट्रोल पंप मालिक परिवार संग गया बहन के यहां तो चोरों ने साफ कर दिया घर