/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/police-station-madeyganj-2025-06-19-11-29-37.jpg)
किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म करने वाला प्रेमी और उसका एक दोस्त गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में प्रेम के रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के मदेयगंज थानाक्षेत्र में एक प्रेमी में अपने नाबालिग प्रेमिका को दोस्त के घर पर बुलाया फिर उसे नशीला पदार्थ देकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिया। किशोरी ने इसकी जानकारी मां को दी तो उसे लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
12 अप्रैल को किशोरी को प्रेमी ने बुलाया था अपने दोस्त के घर
बता दें कि थानाक्षेत्र की रहने वाली किशोरी को पिछले 12 अप्रैल को प्रेमी समर ने अपने दाेस्त लकी के घर बुलाया। उस समय लकी के घर पर कोई नहीं थी। इस दौरान समर के दोस्त फरीद और अन्य आ गए। सभी ने मिलकर प्लान अनुसार किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाया फिर इसके बाद सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। किशोरी मुंह न खोले इसके लिए आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। दुष्कर्म करने के बाद धमकी की दी की अगर किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते रहे शारीरिक शोषण
किशोरी चुपचाप घर लौट आयी लेकिन इस घटना के बाद से किशोरी के दोस्त और प्रेमी उसे वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगे। अब जब मामला बहुत आगे बढ़ गया और किशोरी परेशान हो गई तो सारी दास्तान मां से बताई। मां ने इसकी तहरीर बुधवार को थाने पहुंचकर की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपी समर पुत्र सलीम निवासी शिवनगर पार्क के आगे बड़ी पकड़िया उम्र करीब 20 वर्ष, लकी पुत्र दुर्वेश अली निवासी झुग्गी झोपड़ी सोनियागांधीनगर थाना चौक उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर बुधवार को ही जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें: Crime News : पेट्रोल पंप मालिक परिवार संग गया बहन के यहां तो चोरों ने साफ कर दिया घर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)