Advertisment

अनुप्रिया की पार्टी से निकले गए नेताओं की नियुक्ति पर सियासी संग्राम, अपना दल एस ने CM Yogi को लिखी चिट्टी

उत्तर प्रदेश में एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) ने सीएम योगी को पत्र लिखकर निगम और बोर्डों में उन नेताओं की दोबारा नियुक्ति पर आपत्ति जताई है, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पहले ही निष्कासित किया जा चुका है।

author-image
Abhishek Mishra
Apna Dal S

अपना दल एस

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बोर्ड और निगमों में हाल ही में की गई नियुक्तियों पर गहरी आपत्ति जताई है। पार्टी का कहना है कि भाजपा ने जिन नेताओं को इन पदों पर फिर से नियुक्त किया है, वे पहले ही अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किए जा चुके हैं।

तीन वर्ष पूर्व पार्टी से किया गया निष्कासित 

अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष आरपी गौतम ने सीएम को भेजे गए पत्र में कहा है कि मोनिका आर्या और अरविंद बौद्ध को पहले पार्टी के कोटे से विभिन्न पदों पर नामित किया गया था, लेकिन उन्हें संगठन विरोधी कार्यों के चलते तीन वर्ष पूर्व ही पार्टी से बाहर कर दिया गया था। इसके बावजूद हाल ही में इन दोनों को बिना पार्टी की सहमति के फिर से नए कार्यकाल के लिए मनोनीत कर दिया गया है।

Apna Dal S
अपना दल एस

दोनों नेताओं को तत्काल हटाएं 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह निर्णय गठबंधन धर्म की भावना के विपरीत है और इससे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष पनप रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि दोनों नेताओं को मौजूदा पदों से तत्काल हटाया जाए और पार्टी से प्रस्तावित दो नए नामों को उनके स्थान पर मनोनीत किया जाए। उन्होंने ने यह भी स्पष्ट किया कि अपना दल एस लंबे समय से एनडीए का एक वफादार घटक रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। ऐसे में इस तरह के फैसलों से पार्टी के मनोबल और गठबंधन की एकजुटता पर असर पड़ सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय : यूजी एडमिशन के लिए प्रवेश पत्र जारी, परीक्षाएं 5 जुलाई से, देखें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें- गोमती रिवर फ्रंट फिर होगा गुलजार: 11 करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यीकरण, CBI से मिली हरी झंडी

यह भी पढ़ें- लखनऊ होकर अब सीधे वाराणसी जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन रूट के यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर

Advertisment
Advertisment