/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/apna-dal-s-2025-07-02-15-17-04.jpg)
अपना दल एस
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बोर्ड और निगमों में हाल ही में की गई नियुक्तियों पर गहरी आपत्ति जताई है। पार्टी का कहना है कि भाजपा ने जिन नेताओं को इन पदों पर फिर से नियुक्त किया है, वे पहले ही अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किए जा चुके हैं।
तीन वर्ष पूर्व पार्टी से किया गया निष्कासित
अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष आरपी गौतम ने सीएम को भेजे गए पत्र में कहा है कि मोनिका आर्या और अरविंद बौद्ध को पहले पार्टी के कोटे से विभिन्न पदों पर नामित किया गया था, लेकिन उन्हें संगठन विरोधी कार्यों के चलते तीन वर्ष पूर्व ही पार्टी से बाहर कर दिया गया था। इसके बावजूद हाल ही में इन दोनों को बिना पार्टी की सहमति के फिर से नए कार्यकाल के लिए मनोनीत कर दिया गया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/apna-dal-s-2025-07-02-15-18-26.jpg)
दोनों नेताओं को तत्काल हटाएं
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह निर्णय गठबंधन धर्म की भावना के विपरीत है और इससे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष पनप रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि दोनों नेताओं को मौजूदा पदों से तत्काल हटाया जाए और पार्टी से प्रस्तावित दो नए नामों को उनके स्थान पर मनोनीत किया जाए। उन्होंने ने यह भी स्पष्ट किया कि अपना दल एस लंबे समय से एनडीए का एक वफादार घटक रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। ऐसे में इस तरह के फैसलों से पार्टी के मनोबल और गठबंधन की एकजुटता पर असर पड़ सकता है।