/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/djp-2025-06-27-09-44-00.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी के मथुरा के थाना हाइवे निवासी लगभग 18 वर्षीय युवक द्वारा अधिक मात्रा में गोलियां खाते हुए दिखाकर "आई लव यू बिटू बाबू"- आज 40 गोली खा ली मैंने, कर लो बात कहीं, मर गया तो मत कहना" यह टेक्स्ट लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया । उक्त पोस्ट के संबंध में गुरुवार को 11:18 AM बजे मेटा कंपनी की तरफ से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को ई-मेल के ज़रिए एलर्ट प्राप्त हुआ। जिसका तत्काल संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कराया गया ।
अलर्ट मिलते ही तत्काल सोशल मीडिया ने पुलिस को भेजा लोकेशन
डीजीपी राजीव कृष्ण द्वारा उक्त एलर्ट पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया । मेटा कम्पनी द्वारा भेजे गये अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर तत्काल युवक की लोकेशन की जानकारी करके जनपद मथुरा को प्रकरण से अवगत कराया गया । मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना एवं लोकेशन पर थाना हाइवे के उ0नि0 16 मिनट के अन्तराल में युवक के घर पहुंच गए, वहां उनके द्वारा परिजनों से तत्काल युवक के सम्बन्ध में जानकारी कर, उनके सहयोग से अविलम्ब युवक का घरेलू प्राथमिक उपचार किया गया ।
प्रेमिका द्वारा अन्य युवक से बात करने पर हो गया खफा
तत्पश्चात युवक के सामान्य होने पर उससे जानकारी की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह दसवीं पास है और घर पर रहकर काम करता है । इंस्टाग्राम पर ही उसका एक लड़की से परिचय हुआ और वह उससे प्रेम करने लगा, किन्तु लड़की के द्वारा किसी अन्य युवक से बात करने के कारण उनका आपस में झगड़ा हो गया था । उक्त कारण क्रोधवश युवक के मन में आत्महत्या का विचार आया और उसके द्वारा यह कदम उठाया गया था । स्थानीय पुलिस द्वारा समय से पहुँच कर युवक को आत्महत्या करने से रोका गया एवं काउन्सलिंग की गयी, जिसपर युवक द्वारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया।
पुलिस की तत्परता के लिए परिजनों ने किया धन्यवाद
युवक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की तत्परता तथा उनके सहयोग के लिए यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मेटा कम्पनी के मध्य 2022 से प्रचलित व्यवस्था के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से सम्बंधित पोस्ट करता है तो ऐसी पोस्ट के सम्बंध में मेटा कम्पनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ई-मेल एवं फोन के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित किया जाता है । 01-01-2023 से 20-06-2025 के मध्य आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर कुल 1060 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा चुकी है ।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में कोरोना संक्रमित 2 नए मरीज मिले, 20 एक्टिव केस
यह भी पढ़ें : नियामक आयोग की चौखट पर अदाणी, फिर भी नजरें बिजली कंपनियों की बोली पर
यह भी पढ़ें : जेल की धमकी पर फूटा बिजली कर्मियों का गुस्सा, 27 जून को मनाएंगे चेतावनी दिवस