/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/vidhan-sabha-session-2025-08-11-10-04-54.jpg)
यूपी विधानसभा सत्र आज से।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के मद्देनज़र पुलिस ने सुरक्षा के अभेद इंतज़ाम कर दिए हैं। विधानसभा भवन और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा घेरा इतना मजबूत किया गया है कि चिड़िया भी पर नहीं मार सके। पूरे इलाके में ATS कमांडो की तीन टीमें तैनात हैं, जबकि 6 कंपनी PAC, 1 RRF और करीब 1500 पुलिसकर्मी, जिनमें महिला सिपाही भी शामिल हैं, सुरक्षा ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।
सत्र की अवधि के लिए रूट डायवर्जन लागू
सत्र के दौरान ड्रोन से आसमान से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत चिन्हित किया जा सके। खुफिया विभाग और पुलिस की टीमें विधानसभा के हर प्रवेश और निकास बिंदु पर पैनी नज़र रख रही हैं।यातायात पुलिस ने सत्र की अवधि के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है ताकि विधायकों और आम नागरिकों की आवाजाही में कोई बाधा न आए। सुरक्षा और सुगम ट्रैफिक प्रबंधन, दोनों पर बराबर फोकस किया जा रहा है।
विरोध-प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध
रविवार को पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने खुद विधानसभा परिसर और आसपास के सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।साथ ही, विधानसभा क्षेत्र में किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य शहर की तरफ जाने से पढ़ लें ये डायवर्जन
बंदरियाबाग चौराहा से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
रॉयल होटल चौराहा से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले रोडवेज, सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह बसे बैकुण्ठ धाम, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
केकेसी तिराहा से चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज, सिटी बसें हुसैनगंज चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेगे, बल्कि यह बसे लोको चौराहा, कैण्ट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
गोमतीनगर की तरफ से आने वाले रोडवेज, सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह बसें बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा होकर कैसरबाग होते हुये तथा 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
सिकन्दरबाग चौराहा से हजरतगंज, विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहा की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सिकन्दरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुऐ अपने गंतव्य को जा सकेगा।
परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहा से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुये गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज चौराहा, मेफेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहा से बर्लिग्टन चौराहा, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चंदा न लें, अश्लील नृत्य न हों, DGPका पुलिस को स्पष्ट संदेश