/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/25-aug-12-2025-08-25-18-22-35.png)
सीएम योगी के साथ शुभांशु शुक्ला। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अपने घर लखनऊ लौटने पर मिले लोगों के प्यार और समर्थन से Astronaut शुभांशु शुक्ला काफी अभिभूत हैं। उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह के स्वागत की उम्मीद नहीं थी, लेकिन लोगों का प्यार व समर्थन देखकर, इसे शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है, मैं बहुत खुश हूं और मुझे काफी अच्छा लग रहा है। शुभांशु सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद पत्रकारों से रूबरू थे।
पीएम ने काफी बड़ी जिम्मेदारी दी
Astronaut शुभांशु ने कहा कि मेरी यह पूरी यात्रा काफी रोमांचक रही है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय ने अंतरिक्ष स्टेशन पर तिरंगा फहराया है, मुझे यह सम्मान मिला, इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं और खुद को काफी खुशकिस्मत समझ रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस समय जो नेता देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उन्होंने काफी बड़ी जिम्मेदारी दी है, अंतरिक्ष में भारत के लिए बड़े लक्ष्य तय किए हैं और इन लक्ष्यों को, सपनों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। शुभांशु ने कहा कि बहुत जल्द हम देखेंगे कि एक भारतीय कैप्सूल में, एक भारतीय अंतरिक्ष जाएगा।
भविष्य की योजनाओं पर Astronaut शुभांशु ने कहा कि हम आने वाले समय में गगनयान करने वाले हैं, भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन की बात है और चांद पर उतरने की भी बात है, यह सब निर्धारित परियोजनाएं हैं। इन्हें साकार करना ही हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारे अंदर काबलियत है, हम मेहनत करेंगे और इन सब लक्ष्यों, सपनों को सच करने की पूरी कोशिश करेंगे।
हताश मत हो, कोशिश करते रहो
अपनी इस यात्रा को लेकर Astronaut शुभांशु ने कहा कि यह सच बहुत ही रोमांचक यात्रा रही है और हर तरह से फलदायक रही है। इस ऐतिहासिक मिशन के बाद वापसी करने पर लोगों में गजब का उत्साह देख रहा हूं, लोग सवाल पूछ रहे हैं, विज्ञान के बारे में बात कर रहे हैं और सरकार भी इस दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है। यह बहुत ही अच्छा है। आने वाले समय में यही बच्चे विज्ञान में हमारा भविष्य बनने वाले हैं। नई पीढ़ी को संदेश देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कभी भी हताश मत हो, लगातार मेहनत करते रहो, एक न एक दिन मेहनत जरूर सफल होती है।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज
Group Captain Shubhanshu Shukla | Shubhanshu Shukla | Shubhanshu Shukla astronaut | Shubhanshu Shukla ISS | Shubhanshu Shukla Mission