/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/atm-fraud-gang-caught-2025-07-20-11-39-37.jpg)
एटीएम स्वैप करके उनके खाते से पैसा निकालने वाले गिरोह का सरगना सहित 5 गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी समेत कई राज्यों में सक्रिय एटीएम कार्ड स्वैपिंग गिरोह पर एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एटीएम बूथों के भीतर और बाहर लोगों को धोखे में डालकर उनका कार्ड बदलकर खातों से पैसे उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के सरगना ज्ञानेंद्र शुक्ल समेत गिरफ्तार आरोपियों के पास से 75 एटीएम कार्ड, मोबाइल, नकदी और एक कार बरामद हुई है। ये गैंग यूपी, एमपी, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में सक्रिय था और अब तक दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
गिरोह का सरगना है ज्ञानेंद्र शुक्ला
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम ज्ञानेंद्र शुक्ल पुत्र चन्द्रमणि शुक्ल निवासी ग्राम बड़ापुरवा पोस्ट मोहनगंज थाना कोतवाली देहात प्रतापगढ़ (गिरोह का सरगना),उमेश यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी ग्राम काक्षापुरे बोधराम थाना जेठवारा प्रतापगढ़, रोशन सिंह पुत्र कामबहादुर सिंह निवासी गणेशीपुर थाना हंडिया जिला प्रयागराज, शिवप्रकाश सिंह पुत्र स्व हरिश्चंद्र सिंह निवासी ग्राम गणेशीपुर थाना हंडिया प्रयागराज, विपेंद्र सिंह पुत्र रणविजय सिंह निवासी ग्राम गणेशीपुर थाना हंडिया जिला प्रयागराज है। इनके कब्जे से 75 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, 5090 रुपये नकद, एक कार बरामद किया गया है।
यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली में भी करते रहे यह कार्य
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर आदि राज्यों से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसा निकालने का काम करते है। इस गिरोह द्वारा यह काम काफी समय से किया जा रहा है। गिरोह के सदस्य एटीएम बूथ में घुसकर पैसा निकालने वाले लोगो के पीछे खड़े हो जाते हैं एवं किसी भी तरीके से उनका पिन कोड देख लेते है। जिसके उपरान्त उन्हें धक्का देकर या अन्य किसी बहाने से उनका ध्यान भटकाकर उनका कार्ड बदल देते है और दूसरे एटीएम बूथ में जाकर उनका पूरा पैसा निकाल लेते हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गोसाईगंज मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। ज्ञानेंद्र शुक्ल पर आठ, उमेश यादव पर 15, विपेंद्र सिंह पर 13, रोशन सिंह पर आठ, शिव प्रकाश सिंह पर दो मुकदमे दर्ज है।
यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई थानों के प्रभारी बदले
यह भी पढ़ें; Crime News: यूपी ATS ने छांगुर बाबा के लिए काम करने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार