/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/land-dispute-2025-07-29-10-37-27.jpg)
जमीन पर जबरन कोशिश करने वाले गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना महिगवां क्षेत्र के ग्राम कुनौरा में रविवार को एक विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंचे करीब 40-50 लोगों के जमावड़े से गांव में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर मौके पर पहुंची महिगवां पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जबरन जमीन कब्जा करने की कोशिश की
पुलिस के अनुसार, यह विवाद गाटा संख्या 313 (रकबा 1.5490 हेक्टेयर) की भूमि को लेकर था। प्रथम पक्ष अरुण कुमार सिंह (निवासी इंदिरानगर, लखनऊ) और दूसरे पक्ष के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दूसरे पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर, कार और मोटरसाइकिल के साथ मौके पर पहुंचकर जबरन कब्जे की कोशिश की।
पांच कार और दो ट्रैक्टर बिना कागजात मिलने पर किया सीज
पुलिस की समझाने की कोशिश के बावजूद दूसरे पक्ष के लोग नहीं माने, जिस पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मौके से 5 कारें और 2 ट्रैक्टर बिना कागजात के पाए जाने पर सीज कर दिए।गिरफ्तार अभियुक्तों में कई के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश कर दिया है। इस कार्रवाई से गांव में तनावपूर्ण स्थिति को समय रहते संभाल लिया गया।
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग