Advertisment

Crime News: ऑपरेशन क्लीन के तहत ठाकुरगंज थाने में 31 गाड़ियों की नीलामी

लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में ऑपरेशन क्लीन के तहत लावारिस पड़ी 31 गाड़ियों की नीलामी की गई। सहायक पुलिस आयुक्त चौक और थाना प्रभारी ठाकुरगंज की देखरेख में हुई नीलामी में कई व्यापारी शामिल हुए।

author-image
Shishir Patel
Photo

वाहनों की नीलामी करतीं पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत ठाकुरगंज थाने में सोमवार को लम्बे समय से लावारिस पड़ी 31 गाड़ियों की नीलामी कराई गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त चौक के निर्देशन में थाना प्रभारी ठाकुरगंज और गठित कमेटी द्वारा किया गया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध के निर्देश पर की जा रही नीलामी 

जानकारी के अनुसार, न्यायालय के आदेश एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम ने नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया। नीलामी से पहले वाहनों को नियमानुसार अखबारों में गजट कराया गया था।नीलामी में शाहिद अली, आकाश तिवारी, दिनेशचंद्र गुप्ता, मुबारक अली और मोहम्मद रईस सिद्दीकी समेत कई व्यापारी शामिल हुए। बोली का सिलसिला दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक चला। वाहनों की बोली 68,400 से शुरू होकर 85,000 तक पहुंची, जहां अंतिम बोली मोहम्मद रईस सिद्दीकी पुत्र लालू सिद्दीकी निवासी फरीदीपुर, ठाकुरगंज, लखनऊ के पक्ष में तय हुई।

थानों में जगह खाली करने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन क्लीन 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सफल बोलीदाता से शेष धनराशि प्राप्त करने के बाद नियमानुसार वाहन उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, नीलामी से प्राप्त कुल धनराशि सरकारी कोषागार में जमा कराई जाएगी। इस कार्रवाई को सहायक पुलिस आयुक्त चौक, प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज और मालखाना मोहर्रिर की मौजूदगी में पूरा कराया गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, जिससे लावारिस वाहनों की समस्या खत्म हो और थानों में जगह खाली हो सके।

यह भी पढ़ें: Crime News: विभूतिखंड में एंबुलेंस चालक का शव मिलने से सनसनी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:महाराष्ट्र से दबोचा गया करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी सुधीर केसरवानी

यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश का तंज, अब नहीं चल रहा बुलडोजर, शायद टैरिफ लग गया है!

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment