Advertisment

UP News : अखिलेश का तंज, अब नहीं चल रहा बुलडोजर, शायद टैरिफ लग गया है!

सपा मुखिया अखिलेश अभी से चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं। सोमवार को उन्‍होंने एक के बाद एक मामलों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। कानपुर में वसूली के मामले में गिरफ्तार अधिवक्‍ता को लेकर भी अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसा। जानिए पूरा मामला।

author-image
Vivek Srivastav
25 aug 10

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर चर्चित अधिवक्‍ता व वसूली गैंग के सरगना कहे जाने वाले अखिलेश दुबे के बहाने योगी सरकार पर जमकर सियासी हमले किए। सपा मुखिया ने कहा कि इस अधिवक्‍ता के खिलाफ इतने कागजात हैं कि सरकार की कुर्सी हिल जाएगी।

सब सच सामने आ जाएगा

सपा मुखिया ने कहा कि बीते कुछ महीनों में खूब बुलडोजर चला है, लेकिन अब कानपुर में नहीं चल रहा है। अखिलेश यादव( akhileshyadav) ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि अमेरिका ने तेल वापस ले लिया है या शायद उस पर भी टैरिफ लग गया हो। कानुपर के एक और माफ‍िया विकास दुबे का नाम लिए बगैर अखिलेश यादव ने कहा कि सब जानते हैं कि गाड़ी पलटी नहीं, पलटाई गई थी, अमेरिका से सैटेलाइट इमेज मांगो, सब सच सामने आ जाएगा। 
गौरतलब है कि कानपुर जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे से गठजोड़ में तीन सीओ, एक इंस्पेक्टर और केडीए के दो कर्मचारियों को एसआईटी का नोटिस जारी किया गया है। सभी लोगों पर अधिवक्ता से मिलीभगत कर वसूली के खेल में शामिल होने का आरोप है। तीन डिप्टी एसपी ने अखिलेश दुबे के साथ मिलकर कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाई थी।

यह भी पढ़ें: Crime News: गाजीपुर में मां-बेटे की रहस्यमयी मौत, शराब सेवन या कोई और वजह, जांच में जुटीं पुलिस

यह भी पढ़ें: Good News: लखनऊ पुलिस का मानवीय चेहरा, थानाध्यक्ष ने जमीन पर बैठकर दिव्यांग की सुनी फरियाद, बेटे से दिलवाए रुपये

Advertisment

यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की

यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज

latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | yogi government | yogi government news 

Advertisment
yogi government news yogi government up news hindi UP news 2025 up news latest up news akhileshyadav
Advertisment
Advertisment