/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/pulice-2025-08-25-18-49-01.jpg)
डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में सोमवार को एंबुलेंस चालक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अनिल विश्वकर्मा, निवासी जनपद सीतापुर के बनगवां गांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अनिल विश्वकर्मा वैन में मृत अवस्था में पड़े मिले। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सीतापुर से लखनऊ पहुंचे परिजन
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वैन से शव को बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। परिजनों के लखनऊ पहुंचने पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में नहीं मिले कोई चोट के निशान
डीसीपी अपराध एवं मीडिया सेल प्रभारी कमलेश दीक्षित ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें: Crime News:महाराष्ट्र से दबोचा गया करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी सुधीर केसरवानी
यह भी पढ़ें: Crime News: निगोहां में विधायक की स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलटी, चार बाइकों को मारी टक्कर
यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश का तंज, अब नहीं चल रहा बुलडोजर, शायद टैरिफ लग गया है!