Advertisment

लखनऊ में ऑटो व ई-रिक्शा की सवारी अब होगी सुरक्षित, पुलिस ने शुरू किया PROJECT SAFE RIDE

लखनऊ में 'PROJECT SAFE RIDE' के तहत ऑटो और ई-रिक्शा के वाहन स्वामियों और चालकों का ऑनलाइन सत्यापन अनिवार्य किया गया है। 29 से 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा, जिसमें वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, चरित्र प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।

author-image
Shishir Patel
Photo

जानकारी देते संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने PROJECT SAFE RIDE की शुरुआत की है। इस योजना के तहत शहर में चलने वाले सभी ऑटो और ई-रिक्शा का ऑनलाइन सत्यापन और रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

QR कोड और चालक का सत्यापन अनिवार्य

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त 2025 तक चलेगी। निर्धारित समय सीमा के बाद बिना QR कोड वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसीलिए इसका वाहन स्वामी और चालक गंभीरतापूर्वक लेते हुए पालन शुरू कर दें।

वाहन स्वामी व चालकों के लिए यह अनिवार्य 

Advertisment

-वाहन स्वामी एवं चालक को http://lucknowpolice.up.gov.in/erickshaw/ वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य।

-रजिस्ट्रेशन के लिए वैध वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र व फोटो आवश्यक।

-अगर वाहन को दो लोग चलाते हैं तो दोनों की जानकारी देनी होगी।

Advertisment

-UPCOP APP या वेबसाइट के माध्यम से चरित्र प्रमाण पत्र अपलोड करना जरूरी, अन्यथा वाहन “NOT VERIFIED” माना जाएगा।

-रजिस्ट्रेशन के बाद वाहन के लिए QR Code जारी किया जाएगा, जिसे वाहन की स्क्रीन पर चिपकाना होगा।

-QR Code स्कैन करने पर यात्री को वाहन और चालक की पूरी जानकारी मिलेगी।

Advertisment

-31 अगस्त 2025 के बाद चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, बिना QR Code या ड्रेस कोड वाले चालकों पर कार्रवाई होगी।

-सत्यापित चालक ही वाहन चला सकेंगे, वाहन स्वामी को चालक बदलने की स्थिति में अपडेट देना होगा।

-जनपद वासियों से अपील की गई है कि सिर्फ VERIFIED और QR Code लगे वाहनों का ही उपयोग करें।

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़ें: UP News: अखिलेश के खिलाफ लगे पोस्‍टर, पूछा- पत्‍नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्‍या करेंगे?

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment