Advertisment

UP News: अखिलेश के खिलाफ लगे पोस्‍टर, पूछा- पत्‍नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्‍या करेंगे?

सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्‍नी सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की अभद्र टिप्‍पणी का मामला ठंडा पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है। अब इसे लेकर सपा मुखिया के खिलाफ लखनऊ में पोस्‍टर भी लगाए गए हैं।

author-image
Vivek Srivastav
poster

लखनऊ में लगाए गए पोस्‍टर। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सांसद पत्‍नी डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की अभद्र टिप्‍पणी का मामला ठंडा पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। राजधानी लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ इस मामले को लेकर पोस्‍टर लगाए गए हैं। इनमें लिखा है,  'पत्‍नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्‍या करेंगे?' यह पोस्‍टर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंश की ओर से लगाए गए हैं। 

क्‍या कहा था साजिद रशीदी ने

दरअसल, बीते दिनों सपा मुखिया अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) अपनी सांसद पत्‍नी डिंपल( dimple yadav) यादव के साथ दिल्‍ली की एक मस्जिद में गए थे। डिंपल यादव के पहनावे को लेकर मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी चैनल पर अभद्र टिप्‍पणी की थी। इसके फुटेज देखते ही देखते वायरल हो गए और एक नया स‍ियासी तूफान खड़ा हो गया। 

गोंडा, वाराणसी में महिलाओं का प्रदर्शन, रशीदी पर कार्रवाई की मांग

इस बीच, गोंडा में सपा(samajwadi party) महासचिव प्रतिभा सिंह की अगुवाई में महिलाओं ने प्रदर्शन किया और कोतवाली में जाकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ तहरीर दी है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, वाराणसी सपा की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्‍पणी का विरोध करते हुए इन महिलाओं ने मौलाना साजिद रशीदी की तस्‍वीर पर कालिख भी पोती। इसके बाद महिलाओं के समूह ने सिगरा थाने में रशीदी के खिलाफ तहरीर दी।

यह भी पढ़े : Crime News : विवादित भूमि पर कब्जे की कोशिश, 25 गिरफ्तार, पुलिस की तत्परता से बड़ा बवाल टला

Advertisment

यह भी पढ़ें- जून में बिजली कार्मियों को 'नमन' अब 'दमन' : ऊर्जा मंत्री की चुप्पी क्यों बनी विस्फोटक, परिषद ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

 lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

Advertisment
dimple yadav lucknow news update Akhilesh Yadav samajwadi party lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment