/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/awareness-2025-06-24-09-29-12.jpg)
सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करते यातायात कर्मी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में यातायात कर्मी जाकर जागरूक करने का काम कर रही है। इसी के तहत पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान, वृद्ध आश्रम , सरोजनी नगर लखनऊ में वृद्ध नागरिकों के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सड़क सुरक्षा के नियमों की दी गई जानकारी
जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क,हीरोमोटोकॉर्प लिमिटेड लखनऊ से पंकज शर्मा ने सड़क चिन्हों,सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी,हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा गोल्डन आवर व गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक किया। साथ ही विस्तार से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों से अपील की गई कि अपने आसपास रहने वाले और परिचितों को भी यातायात के प्रति जागरूक करने का काम करें। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य प्रशासक के.वी. बाजपेयी के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में 80 वृद्ध नागरिकों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें :UP News: दूसरों की जीत से जोश में अखिलेश, कहा-भाजपा अंतिम दौर में
यह भी पढ़ें :UP News: जयंत चौधरी का तंज, पहले पीडीए का फुलफॉर्म तो बता दें सपा वाले
यह भी पढ़ें :Crime News: सौतेले पिता ने चाकुओं से गोदकर बेटी को उतारा मौत के घाट, मां बचाने दौड़ी तो उन्हें भी कर दिया घायल