Advertisment

UP News: दूसरों की जीत से जोश में अखिलेश, कहा-भाजपा अंतिम दौर में

सोमवार को चार राज्‍यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ गए। सपा मुखिया ने इन नतीजों को इंडी गठबंधन की जीत बताते हुए कहा है कि भाजपा अब अपने अंतिम दौर में आ चुकी है।

author-image
Vivek Srivastav
एडिट
akhilesh 23 j

सपा मुखिया अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सोमवार को चार राज्‍यों गुजरात, पश्चिम बंगाल, पंजाब और केरल विधानसभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आए। इनमें गुजरात में एक सीट पर भाजपा, एक पर आम आदमी पार्टी, केरल में एक सीट पर यूडीएफ, पंजाब की एक सीट पर आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर टीएमसी ने जीत दर्ज की। इन नतीजों से इंडी गठबंधन के नेता काफी उत्‍साह में नजर आ रहे हैं। 

उपचुनावों में 80% सीटों पर 'इंडी' गठबंधन की जीत

समाजवादी पार्टी( samajwadi party) के मुखिया अखिलेश यादव ने तो इन नतीजों को भाजपा का अंतिम दौर ही करार दे दिया। सपा मुखिया ने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, 'गुजरात, प. बंगाल, पंजाब, केरल के विधानसभा उपचुनावों में 80% सीटों पर 'इंडी' गठबंधन से संबद्ध दलों की जीत बता रही है कि भाजपा अपने अंतिम दौर में है।' अखिलेश यादव ने कहा कि जनता की जागरुकता ही परिवर्तन लाएगी। 'इंडी' गठबंधन ही इंडिया को आगे ले जाएगा। सपा मुखिया(akhilesh yadav) ने उपचुनाव में विजयी उम्‍मीदवारों को हार्दिक बधाई देते हुए सकारात्‍मक जनसेवी राजनीति के मार्ग पर वचनबद्ध होकर चलने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। 
गौरतलब है कि चार राज्‍यों की इन सभी पांचों सीटों पर 19 जून को मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें : UP News: ...जब सीएम योगी से बच्‍ची बोली, मेरा स्‍कूल में एडमिशन करवा दो!

यह भी पढ़ें : UP News: सपा से निष्‍कासित विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर क्‍या बोले ब्रजेश पाठक?

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: 'एक्‍स' पर सबसे आगे दौड़ रही अखिलेश की साइकिल, जानें कैसे!

samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment