/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/17-c-2025-07-17-14-11-33.jpeg)
पत्नी व बेटे से मिलते एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारतीय अंतरिक्ष यात्री और भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन के अंतरिक्ष मिशन(axiom 4 mission) को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद बुधवार को अपनी पत्नी कामना शुक्ला और छह साल के बेटे कियाश शुक्ला से मिले। टैक्सास स्थित हृयूस्टन में यह मुलाकात बेहद भावुक करने वाली थी। बेटा तो उछलकर उनकी गोद में चढ़ गया जबकि पत्नी ने गले लगकर प्यार जताया। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शुभांशु ने इन पलों की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट भी लिखी है।
अंतरिक्ष की यात्रा करना एक बेहद शानदार अनुभव
शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा: लखनऊ के रहने वाले शुभांशु ने लिखा 'अंतरिक्ष की यात्रा करना एक बेहद शानदार अनुभव था। हालांकि लंबे समय के बाद अपने प्रियजनों से मिलना भी उतना ही अद्भुत होता है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे क्वारंटीन में आए हुए दो महीने हो गए हैं। इस दौरान जब भी परिवार मिलने आता था, तो हम 8 मीटर की दूरी बनाकर मिलते थे। बेटे कियाश को यह कहकर समझाना पड़ता था कि उसके हाथों में कीटाणु हैं, इसलिए वह अभी पापा को छू नहीं सकता। हर बार मिलने आने से पहले वह अपनी मम्मी से पूछता, क्या मैं हाथ धो लूं? हमारे लिए यह समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। आज जब पृथ्वी पर वापस लौटकर मैंने अपने परिजनों को बाहों में लिया, तो वह अहसास सच में 'घर जैसा' था।' शुभांशु ने देशवासियों को संबोधित करते हुए लिखा, 'आज किसी प्रियजन को गले लगाइए और उनसे कहिए कि आप उनसे प्यार करते हैं। हम जीवन की व्यस्तता में अक्सर भूल जाते हैं कि हमारे जीवन में लोग कितने महत्वपूर्ण हैं। मानव अंतरिक्ष मिशन अपने आप में जादुई होते हैं, लेकिन इन्हें असल में जादुई बनाते हैं- 'इंसान'।
यह भी पढ़ें- अलीगंज, जानकीपुरम और नादरगंज में रहेगा बिजली संकट, इतने घंटे गुल रहेगी बत्ती
यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
axiom 4 mission updates | Shubhanshu Shukla ISS | Group Captain Shubhanshu Shukla | shubhanshu shukla return to earth | shubhanshu shukla return to earth live | Shubhanshu Shukla | 2025 space mission India