/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/3Alu3vm10DAudsJAGyWc.jpeg)
लखनऊ के कई क्षेत्रों में आज रहेगा बिजली संकट Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आईटीआई अलीगंज उपकेन्द्र से सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली ठप रहेगी। आरडीएसएस योजना के जर्जर तार बदलने के कारण डंडिया मार्केट, कुर्सी रोड, पांडे टोला, नीरा हॉस्पिटल के पीछे और आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं आएगी। न्यू कैंपस जानकीपुरम उपकेंद्र से सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बिजली संकट रहेगा।
इससे शुक्ला चौराहा, सैदपुर जागीर, सीता विहार, सुंदर विहार, कमला रेजीडेंसी, शांति रेजीडेंसी, अजहनहर, पिंक सिटी, मिर्जापुर, तिवारीपुर, प्रयागनगर, नहर रोड प्रभावित रहेगा। नादरगंज उपकेंद्र की बिजली दोपहर एक बजे से दो बजे तक बाधित रहेगी। इससे सरोजनीनगर हाउसिंग सोसाइटी, रहीमाबाद, शराफत नगर, सुभाष नगर, नई बस्ती, अमौसी हिन्दूखेड़ा, जनकपुरी, अमौसी बाजार सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे।
आज से लगेगा मेगा कैंप
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के वितरण खंड में आज से 19 जुलाई तक मेगा कैम्प आयोजित किया जाएगा। इन कैम्पों में गलत बिल, लोढ बढ़वाना, खराब मीटर, कनेक्शन की श्रेणी में बदलाव की समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके लिए निगम ने मंडल स्तर पर 29 अधिकारियों को नियुक्त किया है। ताकि बिजली से जुड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सके।
यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
Power Cut | power crisis today | Lucknow Electricity Crisis