/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/bbau-2025-07-15-16-30-45.jpg)
स्मार्टफोन—टैबलेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में मंगलवार को विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किये गये। इस मौके पर कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी जरूरी है। डिजिटल संसाधनों से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होता है, बल्कि दक्षता और आत्मनिर्भरता भी विकसित होती है।
विद्यार्थी की सफलता, संस्थान की प्रगति
कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने भविष्य को सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमिता क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा और डिजिटल प्लेटफॉर्म से समाज से जुड़ना आज के समय की मांग है। विद्यार्थी की सफलता संस्थान की प्रगति से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी होती है। अतः शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक, डिजिटल और आर्थिक क्षेत्रों में भी सकारात्मक योगदान बेहद जरूरी है। चेहरे खिल उठे।
दूसरे चरण में 223 विद्यार्थियों को मिलेंगे स्मार्टफोन-टैबलेट
डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले चरण में उन विद्यार्थियों को टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरित किए गए, जिनका डाटा सरकार की तरफ से सत्यापित किया गया था। दूसरे चरण में कुल 223 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इसकी सूचना शीघ्र ही विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज 1 से सात घंटे तक गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें हाय रे महंगाई : मुर्गे से महंगी बिक रही शिमला मिर्च, हरी धनिया के दाम भी आसमान पर