Advertisment

UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा की तरह उसकी खाद भी नकली निकली?

यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस की छापेमारी में पीएम मोदी की तस्‍वीर लगी बोरियों में नकली खाद बेचे जाने का मामला सामने आने पर सियासी बवाल शुरू हो गया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की तरह उसकी खाद भी नकली निकली।

author-image
Vivek Srivastav
एडिट
akhilesh abbas

अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर लगी बोरियों में नकली खाद बेचने की खबरें सामने आते ही समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्‍होंने कहा कि जैसे भाजपा दिखावटी है वैसे ही इन चमकती बोरियों में भी दिखावटी यानी नकली खाद बेची जा रही है और यह सब भाजपा के राज में हो रहा है।

हापुड़ में पुलिस के छापे से खुला मामला

khad
वीडियो से लिया गया नकली बोरी का चित्र। Photograph: (सोशल मीडिया)

गौरतलब है कि यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस ने 24 व 26 जून की रात को दो गोदामों पर छापा मारा था। यहां से पुलिस को लगभग 10 जानीमानी खाद कंपनियों की 40 हजार से भी ज्‍यादा खाली बोरियां मिलीं। इन पर पीएम मोदी की तस्‍वीर लगी थी और इन्‍हीं में नकली खाद भरकर यूपी में बेची जा रही थी। जांच में पता चला है कि यह बोरियां दिल्‍ली से छपकर आती थीं। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

क्‍या लिखा अखिलेश ने 'एक्‍स' पर

इस मामले के सामने आते ही राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया। सबसे पहले सामने आए सपा मुखिया अखिलेश यादव। उन्‍होंने सोशल मीडिया 'एक्‍स' पर लिखा, 'है चमचम बोरी नकली माल, बीजेपी जैसा खाद का हाल। भाजपा राज में।' अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने भाजपा को नकली पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा की तरह ही प्रदेश के किसानों को नकली खाद बेची जा रही है, वो भी असली के दाम पर। यही नहीं, समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के एक्‍स हैंडल से भी कई अखबारों की खबरें पोस्‍ट की गई हैं, जिनमें प्रदेश में खाद की कमी और किसानों की परेशानी की बात कही गई है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में खाद को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है। सरकार के दावे हैं कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, जबकि किसानों का कहना कुछ और है। अब पीएम की तस्‍वीर लगी बोरियों में नकली खाद बेचे जाने का मामला सामने आने के बाद सियासी हमले और बढ़ना तय है।

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News : आई लव यू रिद्धिमा... पापा मरकर भी करेंगे प्यार – सुसाइड नोट में बयां की बेटी से अंतिम मोहब्बत

यह भी पढ़ें : छात्रवृत्ति रोकने पर भड़कीं Mayawati, कहा- 3500 दलित विद्यार्थियों का भविष्य अधर में, CM योगी से की खास अपील

यह भी पढ़ें : Health News : कैंसर-लोहिया संस्थान में जल्द शुरु होगी टेलीमेडिसिल सेवा, मरीजों को फोन पर मिलेगी सलाह

Advertisment
Akhilesh Yadav samajwadi party latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update
Advertisment
Advertisment