Advertisment

#AxiomMission4: शुभांशु की सकुशल वापसी पर सीएम योगी बोले, Welcome back to Earth!

शुभांशु शुक्‍ला की सकुशल अंतरिक्ष से वापसी पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी उन्‍हें बधाई देते हुए खुशी जताई है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और बसपा प्रमुख सीएम मायावती बधाई देने वालों में सबसे आगे रहे।

author-image
Vivek Srivastav
astronaut

वीडियो से लिया गया चित्र। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।एस्‍ट्रोनॉट शुभांशु शुक्‍ला की सकुशल अंतरिक्ष से वापसी पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी उन्‍हें बधाई देते हुए खुशी जताई है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और बसपा प्रमुख व प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती बधाई देने वालों में सबसे आगे रहे।  

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, Welcome back to Earth!ऐतिहासिक #AxiomMission4 को सकुशल संपन्न कर सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी व उनकी टीम को हार्दिक बधाई! आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है। आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवान्वित है।
भारत आपके स्वागत को उत्सुक है।

शुभांशु का ‘शुभ’ आगमन! 

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य( keshav prasad maurya) ने एक्‍स पर बधाई देते हुए लिखा, शुभांशु का ‘शुभ’ आगमन! अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूकर, देश और प्रदेश दोनों का मान बढ़ाने वाले ग्रुप कैप्टन श्री शुभांशु शुक्ला जी के शुभ आगमन पर हृदय से स्वागत एवं ढेर सारी शुभकामनाएं! आपकी यह उपलब्धि देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है और उनके सपनों को एक नई उड़ान देने वाली है।
जय हिंद!

धरती पर आपका स्वागत है ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी! 

डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक( brijeshpathak) ने एक्‍स पर लिखा, धरती पर आपका स्वागत है ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी! आज हर भारतीय के लिए गौरव का पल है। 20 दिन तक अंतरिक्ष में और 18 दिन तक अंतरिक्ष स्टेशन में बिताने के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी धरती पर सकुशल वापस लौट आए हैं। आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी देशवासी और विशेष कर उत्तर प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं।
जय हिंद!!!

सकुशल वापसी से देश उत्साहित 

Advertisment

बसपा प्रमुख मायावती ने एक्‍स पर लिखा, सकुशल वापसी से देश उत्साहित है। इस सफलता के लिए उनके परिवार को बधाई।‘अंतरिक्ष वैज्ञानिकों, उनकी संस्थाओं को शुभकामनाएं’ देश की करोड़ों की जनता को जरूर लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े : Crime News : डीआरएम ऑफिस में सीबीआई का छापा, महिला रेलकर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News : सपा प्रमुख के भाई प्रतीक यादव से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News: दिल के रोगियों के लिए खुशखबरी : KGMU को सीएम योगी ने दी 'न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग' की सौगात

Axiom mission astronaut India | Axiom Mission | axiom 4 mission updates | axiom 4 mission | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update brijeshpathak keshav prasad maurya CM yogi CM Yogi Adityanath axiom axiom 4 mission axiom 4 mission updates Axiom Mission Axiom mission astronaut India
Advertisment
Advertisment