Advertisment

Good News: दिल के रोगियों के लिए खुशखबरी : KGMU को सीएम योगी ने दी 'न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग' की सौगात

सीएम योगी ने सोमवार को 105 करोड़ की लागत से तैयार न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग का किया उद्धाटन। नए विंग में 92 आईसीसीयू बेड पर भर्ती होंगे मरीज, मिलेगा विश्वस्तरीय इलाज। एसजीपीजी, लोहिया संस्थान, लॉरी और सीटीवीएस विंग से कम होगा हृदय रोगियों का दबाव।

author-image
Vivek Srivastav
ya1

लखनऊ में सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग का उद्धाटन करने के मौके पर सीएम योगी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को उत्तम स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सीएम योगी ने सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ( KGMU) में हृदय रोगियों के इलाज के लिए 105 करोड़ की लागत से बनी न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग की सौगात दी। यहां पर हृदय रोगियों का आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से इलाज किया जाएगा। वहीं अब उन्‍हें हृदय संबंधी समस्या और सर्जरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

Advertisment


न्यू कॉर्डिलॉजी विंग में 92 आईसीसीयू बेड पर भर्ती होंगे मरीज, 176 हुई बेड की संख्या

केजीएमयू वीसी प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि योगी सरकार(yogi government) स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर सुधार और विस्तार कर रही है। इसी के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाखों मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में केजीएमयू भी अत्याधुनिक सुविधाओं से मरीजों का इलाज करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यू कॉडियोलॉजी विंग का उद्धाटन किया। इससे लखनऊ के साथ प्रदेशभर के हृदय रोगियों को राहत मिलेगी। अभी तक हृदय रोगियों को इलाज के लिए एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान और लारी कार्डियोलॉजी पर निर्भर रहना पड़ता था, जहां बेड की सीमित उपलब्धता के कारण मरीजों को अक्सर रेफर करना पड़ता था। वर्तमान में लारी कार्डियोलॉजी में मात्र 84 बेड उपलब्ध हैं, जिससे अधिकतर समय सभी बेड फुल रहते हैं। अब नए भवन के शुरू होने से इसमें 92 आईसीसीयू नए बेड जुड़ गए हैं, जिससे कुल क्षमता 176 बेड तक पहुंच गई है। 

लारी, सीटीवीएस पर कम होगा मरीजों का दबाव, वेटिंग होगी खत्म

Advertisment

न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। इससे हृदय रोगों की जांच और इलाज पहले से कहीं अधिक सटीक और प्रभावी हो सकेगा। नई कार्डियोलॉजी विंग से लारी और सीटीवीएस विंग पर मरीजों का दबाव कम होगा। हृदय रोगियों को इलाज के लिए अलग-अलग विभागों में भटकना नहीं पड़ेगा। मरीजों को विभिन्न जांचों और एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी जैसी जटिल प्रक्रियाओं के लिए लंबा इंतजार से भी छुटकारा मिलेगा। केजीएमयू की न्यू कार्डियोलॉजी विंग न केवल तकनीकी दृष्टि से अत्याधुनिक है बल्कि यह प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों के लिए एक आदर्श मॉडल भी बनेगी। सीएम योगी की यहां स्थापित तकनीक, उपकरण और कार्यप्रणाली को प्रदेश के अन्य बड़े अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में भी लागू करने की योजना है, जिससे प्रदेश भर में चिकित्सा सेवाओं का एकरूप और सशक्त नेटवर्क तैयार हो सके।

इन विश्वस्तरीय और आधुनिक चिकित्सा उपकरण से लैस है न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग

- स्टेट ऑफ आर्ट 2 कैथ लैब
- हाई एंड इकोकार्डियोग्राफी सिस्टम
- थ्री-डी ईको कार्डियोग्राफी मशीनें – 6
- बेड साइड मॉनिटर विद नर्सिंग स्टेशन – 96
- सिरिंज इन्फ्यूजन पंप – 120
- टेंपरेरी पेसिंग पेसमेकर – 25
- ओसोटी मशीन और टीएमटी मशीन – एक-एक

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: प्रेमजाल में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन, निकाह के बाद परिवार ने किया शोषण, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ

यह भी पढ़ें: Crime News:'शिजर-ए-तैयबा' से करता था ब्रेनवॉश, लव जिहाद और धर्मांतरण फैलाने में जुटा था छांगुर बाबा , ATS की जांच में बड़ा खुलासा

Advertisment

cm yogi news | yogi news | yogi government news | kgmulucknow | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

CM yogi CM Yogi Adityanath cm yogi news yogi government latest lucknow news in hindi CM Yogi Adityanath kgmulucknow lucknow news update yogi government news lucknow news today KGMU yogi news
Advertisment
Advertisment