/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/cbi-2025-07-14-21-48-03.jpg)
डीआरएम आफिस में सीबीआई का छापा ।
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में स्थित डीआरएम कार्यालय में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छापा मारकर एक महिला रेलकर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मिशन गति शक्ति प्रोजेक्ट से जुड़ी है, जहां इंजीनियरिंग विभाग में तैनात अंजुम निशा नामक महिला बाबू पर बिल पास कराने के एवज में ठेकेदार से रिश्वत मांगने का आरोप है।
रिश्वत की रकम लेते ही सीबीआई की टीम ने पकड़ा
ठेकेदार ने महिला कर्मचारी की मांग की सूचना सीबीआई को दी थी, जिसके बाद एजेंसी ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। शाम लगभग चार बजे ठेकेदार ने लिफाफे में नकदी लेकर महिला को डीआरएम कार्यालय के बाहर बुलाया। जैसे ही अंजुम निशा ने रिश्वत की रकम वाला लिफाफा पकड़ा, पहले से घात लगाए बैठी सीबीआई टीम ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
डीआरएफ दफ्तार में अफरा तफरी का रहा माहौल
सीबीआई की इस कार्रवाई से डीआरएम दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद कई अधिकारी और कर्मचारी इस अचानक हुई कार्रवाई से सकते में आ गए। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम देर शाम तक ऑफिस में ही मौजूद रही और आगे की पूछताछ व कागजातों की जांच करती रही।फिलहाल आरोपी महिला रेलकर्मी से पूछताछ जारी है और सीबीआई मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: Crime News : सपा प्रमुख के भाई प्रतीक यादव से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, मुकदमा दर्ज