Advertisment

मोबाइल रिकवरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आजमगढ़ पुलिस सम्मानित, डीजीपी के निर्देशन में मिला राष्ट्रीय स्तर पर गौरव

सीईआईआर पोर्टल पर उत्कृष्ट मोबाइल रिकवरी के लिए आजमगढ़ पुलिस को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने सम्मानित किया। यह सम्मान डीजी टेलीकॉम सुनीता चंद्रा ने कसौली में प्रदान किया।

author-image
Shishir Patel
CEIR Portal

मोबाइल रिकवरी में उत्कृष्टता के लिए आजमगढ़ पुलिस सम्मानित

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारत सरकार के संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) द्वारा संचालित सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य करते हुए आजमगढ़ पुलिस को “सर्वश्रेष्ठ रिकवरी प्रदर्शन” के लिए सम्मानित किया गया है।यह सम्मान डीजीपी उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण के निर्देशन में मोबाइल फोन रिकवरी के क्षेत्र में की गई प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप प्राप्त हुआ। आजमगढ़ पुलिस ने आधुनिक तकनीक और सतर्कता के साथ चोरी या गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी में उल्लेखनीय सफलता हासिल की, जिससे न केवल आम जनता को राहत मिली बल्कि पुलिस की तकनीकी दक्षता का भी परिचय मिला।

कार्यक्रम के दौरान आजमगढ़ पुलिस के कार्यों की सराहना

यह सम्मान कसौली (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित नॉर्थ जोन सुरक्षा सम्मेलन (North Zone Security Conference) के दौरान डीजी टेलीकॉम सुनीता चंद्रा द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान आजमगढ़ पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा गया कि यूपी पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल का प्रभावी उपयोग कर मोबाइल ट्रैकिंग और रिकवरी की दिशा में अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है।

तकनीकी सहयोग से शीघ्रता से रिकवर किया गया

सम्मान समारोह के दौरान डीजी टेलीकॉम सुनीता चंद्रा द्वारा आजमगढ़ पुलिस की उपलब्धियों पर एक प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइल की जानकारी एकत्र कर उसे तकनीकी सहयोग से शीघ्रता से रिकवर किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने आजमगढ़ पुलिस टीम को बधाई दी

इस उपलब्धि पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आजमगढ़ पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि यह सफलता उत्तर प्रदेश पुलिस की तकनीकी सक्षमता और बेहतर समन्वय का परिणाम है। साथ ही, भविष्य में अन्य जनपदों को भी इस मॉडल पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बंद मकानों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल और कार बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News:जानकीपुरम में महिला का शव सड़क किनारे मिलने पर मचा हड़कंप , चेहरा तेजाब से जला हुआ

यह भी पढ़ें: Lucknow News: बुलेट सवार दाे छात्र बस से टकराए, एक की माैत, पढ़ने जा रहे थे स्कूल

Advertisment

Lucknow news
Advertisment
Advertisment