Advertisment

Baba Saheb की 134वीं जयंती पर UP में होंगे विभिन्न सांस्कृतिक-शैक्षिक कार्यक्रम, निकाली जाएगी Bhim Padyatra

बाबा साहेब की जयंती से एक दिन पहले 13 अप्रैल की सुबह राजधानी लखनऊ में ‘भीम पदयात्रा’ का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा सुबह 6:30 बजे मरीन ड्राइव से शुरू होकर अंबेडकर पार्क तक पहुंचेगी।

author-image
Abhishek Mishra
Baba Saheb 134th birth anniversary UP

बाबा साहेब की 134वीं जयंती पर UP में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश सरकार इस वर्ष संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती को विशेष रूप से मनाने जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि युवा वर्ग बाबा साहेब के विचारों और योगदान से गहराई से परिचित हो। इस अवसर पर 13 और 14 अप्रैल को पूरे प्रदेश में विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षिक और जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भीम पदयात्रा से होगा शुरुआत का आगाज

बाबा साहेब की जयंती से एक दिन पहले 13 अप्रैल की सुबह राजधानी लखनऊ में ‘भीम पदयात्रा’ का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा सुबह 6:30 बजे मरीन ड्राइव से शुरू होकर अंबेडकर पार्क तक पहुंचेगी। ‘माय भारत’ की अगुवाई में नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा आयोजित इस यात्रा में लखनऊ विश्वविद्यालय, बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित करीब 1400 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। यात्रा का शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे।

Advertisment

आंबेडकर स्मारक में होगा भव्य आयोजन

प्रदेश के संस्कृति विभाग की ओर से लखनऊ के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक (गोमती नगर) में 14 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से रात 8:30 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में देशभर से आए कलाकार बाबा साहेब के जीवन, संघर्ष और विचारों पर आधारित प्रस्तुतियां देंगे। लखीमपुर खीरी से श्यामजीत सिंह और मऊ से त्रिभुवन भारती लोकगीत पेश करेंगे। लखनऊ के विपिन कुमार ‘अभी सपना अधूरा है’ नृत्य-नाटिका के माध्यम से आंबेडकर के जीवन प्रसंगों को दर्शाएंगे। ‘आंबेडकर प्यारा’ शीर्षक से निहारिका कश्यप और उनकी टीम प्रस्तुति देंगी। बलिया, वाराणसी और गोरखपुर के कलाकार पारंपरिक बिरहा गायन से आयोजन को रंग देंगे। मुंबई से आए अनिरुद्ध वनकर और सचिन वाल्मीकि सांस्कृतिक संध्या में विशेष प्रस्तुति देंगे। इन कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे।

आयोजन में सीएम योगी होंगे शामिल

Advertisment

लखनऊ स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर में 14 अप्रैल को सुबह 9 बजे से विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे। इसी परिसर में बाबा साहेब के जीवन और कार्यों पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस अवसर पर रामनिवास पासवान (लखनऊ), लक्ष्मी रागिनी (भदोही), शुभम रावत और जया कुमारी (लखनऊ) अपनी प्रस्तुति देंगी। सरकार की यह पहल न सिर्फ बाबा साहेब के विचारों का प्रचार-प्रसार करेगी, बल्कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए भी प्रेरित करेगी।

Advertisment
Advertisment