Advertisment

Crime News: ब्रेनवॉश कर आतंकी सोच की ओर धकेली जा रही थीं आगरा की दो बहनें

आगरा में दो सगी बहनों को ब्रेनवॉश कर इस्लाम में धर्मांतरण कराने और उन्हें कट्टरपंथी विचारधारा की ओर धकेलने का मामला सामने आया है। जांच में सामने आया कि लड़कियों को इस हद तक तैयार किया गया था कि वे इस्लाम के लिए जान देने को भी तैयार थीं।

author-image
Shishir Patel
Agra religious conversion case

फाइल फोटो ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश एटीएस और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में आगरा में हुए कथित अवैध धर्मांतरण मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। दो सगी बहनों को गुमराह कर इस्लाम में परिवर्तित कराया गया और कट्टरपंथी विचारधारा से ऐसा जोड़ दिया गया कि वे जान देने को भी तैयार थीं। जांच में संकेत मिले हैं कि इन युवतियों को संभावित रूप से आतंकवादी मॉड्यूल्स के लिए तैयार किया जा रहा था।सूत्रों के अनुसार, दोनों बहनों को कोलकाता से रेस्क्यू कर आगरा लाया गया है और उनकी गहन काउंसलिंग की जा रही है। पुलिस के अनुसार, बड़ी बहन को साल 2021 में एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई के दौरान सायमा नामक युवती ने संपर्क किया और धीरे-धीरे उसे कट्टर विचारधारा से जोड़ दिया गया। बाद में उसी के जरिए छोटी बहन का भी धर्मांतरण हुआ।

सोशल मीडिया पर एके-47 रायफल के साथ तस्वीर साझा की

मामले का खुलासा तब हुआ जब बड़ी बहन ने सोशल मीडिया पर एके-47 रायफल के साथ तस्वीर साझा की। इसके बाद एजेंसियों ने गंभीरता से जांच शुरू की। प्रमुख आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल जादौन, जो पहले हिंदू और फिर ईसाई बना था, अब मुस्लिम बनकर अवैध धर्मांतरण गिरोह चला रहा था। लोग उसे 'रहमान चचा' के नाम से जानते हैं। वह फिरोजाबाद का मूल निवासी है और लंबे समय से धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों में लिप्त रहा है।अब्दुल रहमान के मोबाइल से मिली चैटिंग से यह स्पष्ट हुआ है कि वह लड़कियों को इस हद तक मानसिक रूप से प्रभावित करता था कि वे किसी भी स्तर तक जाने को तैयार हो जाती थीं। जांच एजेंसियों को उसके आतंकी संगठनों से संभावित संबंधों के संकेत भी मिले हैं।

सभी आरोपितों को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही

अब तक 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 6 पहले हिंदू थे और बाद में मुस्लिम धर्म अपना चुके हैं। इन आरोपितों में एसबी कृष्णा उर्फ आयशा, शेखर रॉय उर्फ हसन अली, ऋतिक बनिक उर्फ मोहम्मद इब्राहिम, रूपेंद्र सिंह उर्फ अब्दुर्रहमान, मोहम्मद अली उर्फ पीयूष पवार और मनोज उर्फ मुस्तफा शामिल हैं।पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियां इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और विदेशी फंडिंग के स्रोतों का पता लगाने में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें: Crime News : होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या का चंद घंटों में खुलासा, युवक व युवती गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नौ पीसीएस अफसरों के तबादले, कई को मिली अहम जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: Crime News: युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर दी जान

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment