/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/4565-2025-07-22-23-00-24.jpeg)
मसवासी में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लोट कांवरियों के जत्थे का स्वागत करती पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। महाशिवरात्रि को लेकर हरिद्वार से जल लेकर कांवड़ियों के जत्थों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है वहीं पुलिस भी उन पर पुष्प वर्षा कर उनके गंतव्य स्थान को पहुंचाने में भरपूर सहयोग कर रही है।
खटीमा पानीपत नेशनल हाईवे से लेकर पुलिस कबाड़ियों के साथ मसवासी के आसपास के गांव में भी पीछे-पीछे दौड़ लगा रही है। बुधवार को शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि को लेकर विशेष उत्साह है क्षेत्र के तमाम कव्वाली हरिद्वार से गंगाजल लेकर मसवासी पहुंच रहे हैं खटीमा पानीपत नेशनल हाईवे से पुलिस इन्हें सुरक्षा में लेकर गंतव्य मंदिरों तक पहुंचने में सुरक्षा प्रदान कर रही है मंगलवार को दिनभर कांवड़ियों के जत्थे यहां पहुंचते रहे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा दल बल के साथ कांवड़ियों के जत्थों को उनके गंतव्य शिव मंदिरों तक पहुंचाते रहे और पुलिस ने कांवड़ियों के जत्थों पर पुष्प वर्षा भी की। कॉमेडीयों के जत्थों के आने से नगर क्षेत्र में माहौल भक्तिमय हो गया है। शिवालियों को सजाया गया है और शिवालियों पर श्री भागवत कथा के आयोजन कराया जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रास्ता भटके बालक को पुलिस ने स्वजनों से मिलाया, पुलिस की सराहना
Rampur News: जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट का हार्ट अटैक से निधन
Rampur News: 55 वर्षों से भगवान शिव की भक्ति में रमे हैं पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना
Rampur News: बाइक सवारों ने महिला के कुंडल छीने, चाकू से प्रहार कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती
Rampur News: पंखे का प्लग लगाते समय करंट से वृद्ध की मौत