Advertisment

काठमांडू में खराब मौसम से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लखनऊ डायवर्ट

काठमांडू में खराब मौसम के कारण शनिवार को मुंबई, दिल्ली और बैंकॉक से आने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। मौसम सुधरने के बाद सभी विमानों को काठमांडू के लिए रवाना कर दिया गया।

author-image
Shishir Patel
Flight Diversion D

लखनऊ एयरपोर्ट

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नेपाल की राजधानी काठमांडू में शनिवार को खराब मौसम के चलते तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। मौसम साफ होने के बाद सभी विमानों को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले इंडिगो की उड़ान 6E-1157, जो मुंबई से सुबह 11 बजे रवाना हुई थी और सामान्य परिस्थितियों में दोपहर 2:05 बजे काठमांडू पहुंचती, उसे मौसम बिगड़ने के कारण दोपहर 3:31 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।

इन विमानों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा 

इसके कुछ ही देर बाद थाई एयर एशिया की उड़ान FD-182, जो बैंकॉक से दोपहर 12 बजे उड़ान भरकर सामान्यत: दो बजे काठमांडू पहुंचती, को भी डायवर्ट कर 3:41 बजे लखनऊ में सुरक्षित लैंड कराया गया।करीब एक घंटे बाद नई दिल्ली से काठमांडू जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI-2219 को भी डायवर्ट करना पड़ा। यह विमान दोपहर 2:30 बजे दिल्ली से रवाना हुआ था और सामान्य तौर पर दो घंटे में काठमांडू पहुंच जाता, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे 4:43 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया।

मौसम सुधरने के बाद उड़ानों को फिर से रवाना किया

हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार, काठमांडू में दृश्यता घटने और तेज हवाओं के कारण पायलटों को सुरक्षित लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। लखनऊ एयरपोर्ट को वैकल्पिक लैंडिंग पॉइंट के रूप में चुना गया। यात्रियों को इस दौरान एयरपोर्ट पर ही रोका गया और सभी को विमान के अंदर भोजन व पेयजल उपलब्ध कराया गया।शाम को मौसम सुधरने के बाद उड़ानों को फिर से रवाना किया गया। मुंबई से आई उड़ान को शाम 7 बजे, दिल्ली से आई उड़ान को शाम 6:45 बजे और बैंकॉक की उड़ान को शाम 6:50 बजे काठमांडू के लिए रवाना कर दिया गया।एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सभी उड़ानें सुरक्षित रहीं और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ पुलिस की अनूठी पहल, रावण दहन के साथ चला साइबर जागरूकता अभियान

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: देहरादून से अफीम तस्करी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय तस्कर सहारनपुर में गिरफ्तार, 10 किलो 104 ग्राम अफीम बरामद

यह भी पढ़ें: Lucknow: जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट, शांति व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम

Lucknow news
Advertisment
Advertisment