Advertisment

UP News: वाराणसी में खराब मौसम, अहमदाबाद व दिल्ली की दो फ्लाइटें लखनऊ डायवर्ट

वाराणसी में खराब मौसम के कारण अहमदाबाद और दिल्ली से आने वाली इंडिगो की दो उड़ानें लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गईं। इन विमानों में कुल 334 यात्री सवार थे। मौसम सुधरने के बाद दोनों फ्लाइटों को वाराणसी भेज दिया गया।

author-image
Shishir Patel
Flight Diversion

फ्लाइट (सांकेतिक तस्वीर)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  वाराणसी में खराब मौसम के कारण अहमदाबाद और दिल्ली से आने वाली दो फ्लाइटों को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। दोनों विमानों में कुल 334 यात्री सवार थे। मौसम सुधरने के बाद दोनों फ्लाइटों को वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया।

वाराणसी में खराब मौसम की वजह से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी

यह घटना दो दिन पहले, बृहस्पतिवार रात की है। अहमदाबाद से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-6805 को वाराणसी में खराब मौसम की वजह से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। पायलट ने एटीसी की इजाजत से विमान को रात 8:53 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा। विमान में 148 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे।

मौसम सामान्य होने के बाद दोनों फ्लाइटों को भेज दिया गया वाराणसी

इसके करीब 15 मिनट बाद दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुई इंडिगो की दूसरी फ्लाइट 6ई-2235 को भी लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। यह विमान रात 9:10 बजे लखनऊ में लैंड कराया गया। इसमें छह क्रू मेंबर सहित 186 यात्री थे।एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, मौसम सामान्य होने के बाद दोनों फ्लाइटों को वाराणसी भेज दिया गया। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए एयरपोर्ट पर सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे।

घर में घुसकर महिला पर चाकू से हमला, चोर फरार

 

Thakurganj Incident
बदमाशों के हमले में महिला घायल ।

 

Lucknow Crime:राजधानी के ठाकुरगंज के फरीदीपुर इलाके में शुक्रवार देर रात घर में घुसकर चोरों ने महिला पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद बदमाश छत के रास्ते फरार हो गए।पीड़िता उमा रावत अपने पति मुकेश रावत के साथ घर के भूतल पर रहती हैं। मुकेश मजदूरी करते हैं। घर की पहली मंजिल पर उनकी मां राजेश्वरी, पिता शांता और भाई कन्हैया रहते हैं। राजेश्वरी के मुताबिक, रात करीब एक बजे उमा बाथरूम से निकलकर पानी पी रही थीं, तभी उन्होंने गैलरी में दो नकाबपोश बदमाशों को देख लिया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की 

उमा के शोर मचाने पर एक बदमाश ने उनका मुंह दबा दिया, जबकि दूसरे ने दीवार से सिर टकरा दिया। जब उमा ने बचाव की कोशिश की तो बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में उनके सीने, गाल और कंधे पर चोटें आईं। परिजन उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचना दी।परिजनों का कहना है कि घर की छत तक जाने वाला दरवाजा खुला हुआ था और पीछे लगे नीम के पेड़ पर चढ़कर चोर छत के रास्ते घर में घुसे और उसी रास्ते से भाग निकले।डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Advertisment

लखनऊ में धर्मांतरण की साजिश, मंजूर हसन गिरफ्तार

 Lucknow Crime:ठाकुरगंज निवासी एक सराफ कारीगर ने सआदतगंज के नूरबाड़ी निवासी मंजूर हसन सैफी पर पत्नी को प्रेम जाल में फंसाने और 11 वर्षीय बेटे का जबरन खतना कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि मंजूर हसन पूरे परिवार का धर्मांतरण कराना चाहता था।करीबियों के मुताबिक आरोपी अक्सर अपने घर की महिलाओं को लेकर उनके घर आता-जाता था और पत्नी की मुलाकात धर्मांतरण के आरोपी छांगुर और हजरतगंज के एक मौलाना से कराई। कई बार वह उनकी अनुपस्थिति में भी मौलाना को घर ले आता था।

 

Thakurganj Case
आरोपी मंजूर हसन।

 

एटीएस पूरे मामले की कर रही जांच 

पीड़ित ने बताया कि बेटे के खतने और पत्नी के साथ संबंधों का पता चलने पर जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने धर्म बदलने का दबाव बनाया और मामला दबाने के लिए 10 लाख रुपये की पेशकश की।करीब एक महीने पहले आरोपी उनकी पत्नी को अपने साथ ले गया और बेटे से अश्लील हरकतें कीं। शिकायत पर ठाकुरगंज पुलिस ने केस दर्ज कर मंजूर हसन को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस भी मामले की जांच कर रही है।

निवेश के नाम पर एसएसबी जवानों को झांसा देकर 1.72 करोड़ की ठगी

 Lucknow Crime: मोहनलालगंज स्थित एसएसबी मुख्यालय में तैनात कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने सात लोगों के खिलाफ 1.72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोपियों ने वीरेंद्र समेत छह एसएसबी जवानों और चार अन्य लोगों को रियल एस्टेट और क्रिप्टो निवेश के बहाने ठगी का शिकार बनाया।पीड़ित कांस्टेबल के मुताबिक, एक साल पहले पूर्व एसएसबी जवान जम्मू-कश्मीर के राजबाग निवासी गुरमीत सिंह ने स्टाइल-ओ एंटरप्राइजेज, स्टाइल-ओ क्वाइन और शैली फर्म जैसी कंपनियों की स्थापना की। इसके सहयोगी तारा चंद ने शाबू ट्रेडर्स रियल एस्टेट फर्म का संचालन शुरू किया। मार्च 2024 में दोनों ने व्हाट्सएप के माध्यम से वीरेंद्र और अन्य जवानों से संपर्क कर जम्मू-कश्मीर स्थित फर्मों में निवेश का झांसा दिया।

जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी: इंस्पेक्टर 

वीरेंद्र ने बताया कि गुरमीत और तारा ने झांसे में फंसाने के लिए मोबाइल, लैपटॉप और बाइक जैसी सुविधाएं भी दीं। कई पीड़ितों ने लाखों रुपये निवेश किए, जिनमें इटावा के सौरभ कुमार मिश्रा ने 92.48 लाख रुपये शामिल हैं। गुरमीत ने बाद में दावा किया कि फर्मों के खाते फ्रीज हो गए हैं और मुनाफा क्रिप्टो में मिलेगा, लेकिन अप्रैल 2025 तक कोई लाभ नहीं मिला।अभी आरोपी विदेश भाग चुके हैं। मोहनलालगंज थाने के इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सपा नेता की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने का मामला, आरोपी के खिलाफ FIR

 Lucknow Crime:समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाश यादव ने गौतम भारद्वाज पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गौतम ने सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक रूप दिया और इसे अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट किया। आरोप है कि फोटो पर अभद्र टिप्पणी भी की गई।अंजनी प्रकाश यादव के अनुसार, यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। कार्यकर्ताओं ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग उठाई।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच 

पीजीआई थाना पुलिस ने गौतम भारद्वाज के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और साक्ष्य मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की जांच भी शुरू कर दी है।इस मामले ने सोशल मीडिया और स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपों की पुष्टि होने पर कानूनी कार्रवाई के तहत आरोपी को सजा दिलाई जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, फैजुल्लागंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत

यह भी पढ़ें- निजीकरण से 50 हजार संविदा कर्मियों की छिन जाएगी रोजी-रोटी, 16,500 नियमित कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment