/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/l0YbERTfN9Fqx1PnO8kK.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल पर्व आज पूरे श्रद्धा व उल्लास के साथ राजधानी लखनऊ में मनाया जा रहा है। शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों, विशेषकर अलीगंज के नया व पुराना हनुमान मंदिर और हनुमान सेतु, पर तड़के से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिर परिसरों में भंडारे और पूजा-अर्चना का दौर जारी है। शहर भर में सड़कों के किनारे किनारे सुबह -सुबह भंडारे का कार्यक्रम शुरू हो गया है। पर्व को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा बीती रात 12 बजे से शहर के कई हिस्सों में यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है, जो दिनभर प्रभावी रहेगा। भारी वाहनों, रोडवेज व सिटी बसों समेत सामान्य यातायात को वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरने की सलाह दी गई है।
प्रमुख डायवर्जन इस प्रकार से
-सीतापुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन व बसें कपूरथला या IT चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगी। इन्हें मड़ियांव, टेढ़ी पुलिया, विकासनगर, वायरलेस, बादशाहनगर, सिकंदरबाग होते हुए भेजा जा रहा है।
-हजरतगंज/कैसरबाग की ओर से आने वाला यातायात कपूरथला नहीं जा सकेगा। इन्हें डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्का पुल होकर डायवर्ट किया गया है।
-कुर्सी रोड से आने वाला ट्रैफिक नीरा नर्सिंग होम नहीं जा सकेगा, बल्कि हीवेट पॉलीटेक्निक, वायरलेस, बादशाहनगर होते हुए भेजा जा रहा है।
-IT चौराहा से अलीगंज की ओर जाने वाली रोडवेज व सिटी बसें अब अयोध्या रोड, सेन्ट्रल बैंक, वायरलेस, विष्णुपुरी होकर जाएंगी।
-सहारा टावर से आने वाला यातायात अब कपूरथला नहीं जा सकेगा, बल्कि साई मंदिर तिराहा, निरालानगर ओवरब्रिज से डायवर्ट होगा।
-निरालानगर की ओर से आने वाले ऑटो, विक्रम, दोपहिया व चारपहिया वाहन अब सीधे कपूरथला नहीं जा सकेंगे।
-छन्नीलाल चौराहा से कपूरथला की ओर भी सामान्य यातायात बंद कर दिया गया है।
-साईं मंदिर अलीगंज तिराहे से कपूरथला की ओर आने वाला यातायात भी प्रतिबंधित है।
-अल्कापुरी तिराहा से कपूरथला की ओर यातायात को चौराहा नंबर 8 से होकर डायवर्ट किया गया है।
-शालीमार कटिंग से हनुमान सेतु की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित है।
-IT चौराहा से हनुमान सेतु मंदिर की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, उसे निशातगंज होते हुए भेजा जाएगा।
-12-14. क्लार्क अवध, मोतीमहल, और सिकंदरबाग से हनुमंतधाम की ओर जाने वाला सामान्य यातायात भी डायवर्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें :Lucknow Weather Report: लखनऊ में देर रात हल्की बूंदाबादी से बदला मौसम, गर्मी व उमस से राहत
यह भी पढ़ें :UP Police: डीजी रैंक के तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला
यह भी पढ़ें :Good News: बैंकॉक के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेले में दिखेंगी यूपी की बौद्ध विरासतें
यह भी पढ़ें :Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा-2 का भव्य आयोजन मंगलवार से, तैयारियां पूरी