/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/bal-nikunj-girls-academy-2025-06-28-19-08-54.jpeg)
बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी में 99 मेधावियों का हुआ सम्मान Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज में शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 99 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह शिव सहाय जी सभागार में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. पंकज गोयल, प्रोफेसर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान रहे। पंकज गोयल ने सभी मेधावियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। छात्रों को जब मंच पर बुलाकर पुरस्कार दिया गया तो उनके चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। पूरे सभागार में उल्लास और गौरव का माहौल रहा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/bal-nikunj-girls-academy-2025-06-28-19-09-24.jpeg)
इन छात्र-छात्राओं को मिला पुरस्कार
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में दुर्गादास प्रजापति ने 90% अंक, तेजस्वी मिश्रा ने 89%, वंशिका मिश्रा और हरिओम मिश्रा ने 87-87%, आलोक प्रजापति और ऋषभ मौर्या ने 86-86% तथा शांभवी शुक्ला ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन विद्यार्थियों ने न केवल उच्च अंक हासिल किए, बल्कि अपने माता-पिता, गुरुजनों और स्कूल की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाया। कार्यक्रम में उनकी सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण, माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/bal-nikunj-girls-academy-2025-06-28-19-10-06.jpeg)
बच्चों को सफलता पर बधाई
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला, कक्षा इंचार्ज और वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की सफलता पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे ताकि छात्रों का मनोबल बढ़ाया जा सके और वे शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन करें।