/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/suicide-2025-07-01-08-08-53.jpg)
कारोबारी और उसकी पत्नी व बेटी की फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।कर्ज के बोझ तले कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी ने पत्नी और बेटी के साथ खुदकुशी कर ली। चूंकि बताया जा रहा है कि शाेभित ने बैंक से चालीस से पचास लाख तक लोन ले रखा था। जिसमें समय पर जब चुकता नहीं कर पाये और लोन बढ़ने लगा तो बैंक के रिकवरी एजेंटों ने परेशान करना शुरू कर दिया। आये दिन घर आकर मानसिक रूप से परेशान करने लगे। शोभित ने बैंक वालों की पड़ताडना से छुटकारा पाने के लिए अपने करीबियों से मदद भी मांगी लेकिन कोई तैयार नहीं है। अंत में उनके सामने काेई रास्ता न बचा तो परिवार सहित खुदकुशी करने का प्लान बनाया। शोभित के इस कदम से हर कोई हैरान है।
मरने से पहले बेटी ने बड़े पापा के पास किया था फोन, जब तक पहुंचे हो गई देर
जानकारी के लिए बता दें कि शोभित तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। इनकी राजापुरम में कपड़े की दुकान थी। इनकी बेटी ख्याति हाईस्कूल में पढ़ती थी। इनके भाई शरद और शेखर राजा बाजार में रहते है। शेखर का कहना है कि ख्याति ने फोन से रात रविवार की रात साढ़े चार बजे पापा मम्मी की तबियत खराब होने की बात बताई थी। जल्दी आने की बात कहकर फोन कट गया था। जब वह घर पहुंचे तो शोभित कमरे के अंदर बंद मिला। दूसरी चाभी लेकर दरवाजा खोला। भीतर जाने पर देखा कि शोभित व बेटी ख्याति बिस्तर पर पड़े मिले। शोभित की पत्नी सुचिता आंगन में पड़ी मिलीं, तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। आनन-फानन में तीनों को लेकर ट्रामा सेंटर भागे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
आत्महत्या करने की शोभित ने पहले ही तैयार कर लिया था प्लान
सुसाइड के बाद पुलिस की जांच पड़ताल में यह निकल कर आया कि कपड़ा कारोबारी शोभित ने पूरे परिवार सहित आत्महत्या करने की पहले से ही प्लान बना लिया था। इसलिए एक दिन पहले ही अपने घर की चाभी भाई को दे दिया था। रविवार की रात कोल्डडिंग के बोतल में जहरीला पदार्थ डालकर पहले खुद पीया होगा फिर पत्नी और बेटी को पिलाया होगा। शोभित की पत्नी सुचिता का जहां शव मिला वहां पर टूटी हुई चूड़ियां मिली है। जिसे फारेंसिक ने कब्जे में ले लिया है। इस पूरे मामले में परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है लेकिन मौके से मिले सुसाइड नाेट में परिवार के लोगों पर भी गंभीर आरोप लगाया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। क्या आरोप लगाया है यह पुलिस ने नहीं बताया।
हंसी के पीछे कभी दर्द नहीं छलका
चौक के अशर्फाबाद में एक हंसते खेलते परिवार का अंत हो गया। कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी के परिवार सहित खुदकुशी करने से मुहल्ले लोग भी स्तब्ध है। चूंकि शोभित बहुत ही खुश मिजाज वाले थे। जिसकी वजह से लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि इस तरह आत्मघाती कदम उठा सकता है। चूंकि शोभित ने कभी अपना दर्द जाहिर नहीं होने दिया। आसपास पड़ोसियों से हंसकर बात करने के बाद अपने दुकान को निकल जाते है। अब इस पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। क्योंकि सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान की बात के अलावा और भी कुछ लिखा । सुसाइड नोट पर शोभित ने अपना नाम नहीं लिखा है, इसलिए पुलिस अब इसका भी मिलान कराएंगी।
यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल
यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में विकास का मतलब है 'कॉरीडोर करेप्शन'
यह भी पढ़ें :UP News: राजा भैया का ऐलान, पंचायत चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार