Advertisment

Crime News: बैंक के रिकवरी एजेंटों ने कपड़ा कारोबारी का जीना कर दिया था दूभर , परेशान होकर परिवार सहित कर ली खुदकुशी

कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी ने बैंक लोन के दबाव और रिकवरी एजेंटों की प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी और बेटी संग आत्महत्या कर ली। लोन करीब 40-50 लाख था और समय पर चुकता न होने पर बैंक एजेंट लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे।

author-image
Shishir Patel
suicide

कारोबारी और उसकी पत्नी व बेटी की फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।कर्ज के बोझ तले कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी ने पत्नी और बेटी के साथ खुदकुशी कर ली। चूंकि बताया जा रहा है कि शाेभित ने बैंक से चालीस से पचास लाख तक लोन ले रखा था। जिसमें समय पर जब चुकता नहीं कर पाये और लोन बढ़ने लगा तो बैंक के रिकवरी एजेंटों ने परेशान करना शुरू कर दिया। आये दिन घर आकर मानसिक रूप से परेशान करने लगे। शोभित ने बैंक वालों की पड़ताडना से छुटकारा पाने के लिए अपने करीबियों से मदद भी मांगी लेकिन कोई तैयार नहीं है। अंत में उनके सामने काेई रास्ता न बचा तो परिवार सहित खुदकुशी करने का प्लान बनाया। शोभित के इस कदम से हर कोई हैरान है। 

Advertisment

मरने से पहले बेटी ने बड़े पापा के पास किया था फोन, जब तक पहुंचे हो गई देर 

जानकारी के लिए बता दें कि शोभित तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। इनकी राजापुरम में कपड़े की दुकान थी। इनकी बेटी ख्याति हाईस्कूल में पढ़ती थी। इनके भाई शरद और शेखर राजा बाजार में रहते है। शेखर का कहना है कि ख्याति ने फोन से रात रविवार की रात साढ़े चार बजे पापा मम्मी की तबियत खराब होने की बात बताई थी। जल्दी आने की बात कहकर फोन कट गया था। जब वह घर पहुंचे तो शोभित कमरे के अंदर बंद मिला। दूसरी चाभी लेकर दरवाजा खोला। भीतर जाने पर देखा कि शोभित व बेटी ख्याति बिस्तर पर पड़े मिले। शोभित की पत्नी सुचिता आंगन में पड़ी मिलीं, तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। आनन-फानन में तीनों को लेकर ट्रामा सेंटर भागे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

आत्महत्या करने की शोभित ने पहले ही तैयार कर लिया था प्लान 

Advertisment

सुसाइड के बाद पुलिस की जांच पड़ताल में यह निकल कर आया कि कपड़ा कारोबारी शोभित ने पूरे परिवार सहित आत्महत्या करने की पहले से ही प्लान बना लिया था। इसलिए एक दिन पहले ही अपने घर की चाभी भाई को दे दिया था। रविवार की रात कोल्डडिंग के बोतल में जहरीला पदार्थ डालकर पहले खुद पीया होगा फिर पत्नी और बेटी को पिलाया होगा। शोभित की पत्नी सुचिता का जहां शव मिला वहां पर टूटी हुई चूड़ियां मिली है। जिसे फारेंसिक ने कब्जे में ले लिया है। इस पूरे मामले में परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है लेकिन मौके से मिले सुसाइड नाेट में परिवार के लोगों पर भी गंभीर आरोप लगाया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। क्या आरोप लगाया है यह पुलिस ने नहीं बताया। 

हंसी के पीछे कभी दर्द नहीं छलका 

चौक के अशर्फाबाद में एक हंसते खेलते परिवार का अंत हो गया। कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी के परिवार सहित खुदकुशी करने से मुहल्ले लोग भी स्तब्ध है। चूंकि शोभित बहुत ही खुश मिजाज वाले थे। जिसकी वजह से लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि इस तरह आत्मघाती कदम उठा सकता है। चूंकि शोभित ने कभी अपना दर्द जाहिर नहीं होने दिया। आसपास पड़ोसियों से हंसकर बात करने के बाद अपने दुकान को निकल जाते है। अब इस पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। क्योंकि सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान की बात के अलावा और भी कुछ लिखा । सुसाइड नोट पर शोभित ने अपना नाम नहीं लिखा है, इसलिए पुलिस अब इसका भी मिलान कराएंगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में विकास का मतलब है 'कॉरीडोर करेप्शन'

यह भी पढ़ें :UP News: राजा भैया का ऐलान, पंचायत चुनाव में उतारेंगे उम्‍मीदवार

suicide Lucknow
Advertisment
Advertisment