Advertisment

वाल्मीकि जयंती पर आज बैंक खुले हैं या बंद, घर से निकलने से पहले चेक कर लीजिए पूरी डीटेल

Lucknow News : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बैंकों की छुट्टी का आदेश निरस्त कर दिया गया है।

author-image
Deepak Yadav
bank

वाल्मीकि जयंती पर क्या आज बैंक खुले हैं या बंद Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक खुलेंगे।  इसमें जमा और निकासी का सारा कामकाज हो सकेगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बैंकों की छुट्टी का आदेश निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में जो बैंक कर्मी छुट्टी पर गए, उन्हें वापस बुलाया गया है। ऐसे में मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक सामान्य दिनों की तरह पूर्ववत कार्य करते रहेंगे। बैंक खुलने से ग्राहक जमा, निकासी, एटीएम व अन्य योजनाओं के कार्य आसानी से करवा सकता है।

इन इलाकों में रहेगा बिजली संकट 

राजधानी के कई इलाकों में सुधार कार्य के चलते सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच अलग-अलग समय में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। पुरनिया उपकेंद्र के सेक्टर सी, गोमतीनगर के विराजखंड उपकेंद्र के विनीत खंड 1, 2, 3, 4, 5, 6, विराज खंड, विनम्र खंड, आईआईएलएम स्कूल, जयपुरिया स्कूल, डीसीपी ईस्ट ऑफिस की बिजली बंद रहेगी। 

कुर्मांचल नगर में छह घंटा गुल रहेगी बिजली

इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के सेक्टर-आई, शिव विहार कॉलोनी सेक्टर-आई, अलीशा नगर, नवादा गांव, सर्वोदय नगर उपकेंद्र के मानस कॉलोनी, कुर्मांचल नगर, पीर बाग, शक्तिनगर की बिजली आपूर्ति सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।

 bank open | valmiki jayanti

यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण पर डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट का होगा देशव्यापी विरोध, NCCOEEE ने किया प्रदर्शन का ऐलान

Advertisment

यह भी पढ़ें- पुरानी दर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत उपभोक्ताओं पर भारी, UPPCL के खिलाफ नियामक आयोग में याचिका दायर

यह भी पढें टेनिस कोर्ट पर अर्णव और देवांश का दबदबा, दोहरे खिताब किए अपने नाम

यह भी पढ़ें- खुले ट्रांसफार्मर और झूलते तार देख भड़के ऊर्जा मंत्री, बोले- हर गली-चौराहा हो बिजली खतरे से सुरक्षित

Advertisment
bank
Advertisment
Advertisment