/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/barabanki-accident-2025-11-27-13-48-32.jpg)
करीब 30 फिट ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरा डंपर
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाराबंकी में रामनगर से फतेहपुर मार्ग पर अगानपुर गांव के पास बुधवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्लाई से लदा एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 25–30 फीट नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरा। ठीक उसी समय दूसरी लाइन पर अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसके चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय रहते रोक लिया। डंपर के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरी ट्रेन हिल गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री अनहोनी की आशंका में ट्रेन से नीचे उतर आए। लोगों को शुरुआत में लगा कि कोई विस्फोट हुआ है, लेकिन ट्रैक पर पलटा डंपर देखकर सभी ने राहत की सांस ली।
ओवरहेड बिजली लाइन टूटी, बुढ़वल–गोंडा रेलमार्ग बाधित
डंपर के सीधे बिजली तारों पर गिरने से ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते बुढ़वल–गोंडा रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन तुरंत रोक दिया गया। बुढ़वल जंक्शन से सीतापुर, गोरखपुर–बिहार और बाराबंकी–लखनऊ की लाइनें जुड़ती हैं, ऐसे में सैकड़ों यात्रियों की यात्राएं प्रभावित हुईं।रेल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन और मरम्मत कार्य में जुट गईं। देर रात तक विद्युत लाइन दुरुस्त न हो पाने के कारण कई ट्रेनों को अयोध्या–मनकापुर मार्ग पर डायवर्ट किया गया।
डंपर चालक को काटकर निकाला गया, हालत गंभीर
डंपर बुरी तरह मलबे में दब गया था। कड़ी मशक्कत के बाद चालक को वाहन के केबिन को काटकर बाहर निकाला गया। उसकी पहचान पंकज कुमार, निवासी मनिहारी गांव, थाना करनैलगंज (गोंडा) के रूप में हुई है। चालक को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
धमाका होने पर ट्रेन के दरवाजे पर बैठक लोग सहम गए
सहरसा (बिहार) निवासी पिंटू ने बताया हम ट्रेन के दरवाजे पर बैठे थे कि अचानक जबरदस्त धमाका हुआ। ऊपर से चिंगारियां गिर रही थीं। लगा पूरा डिब्बा पलट जाएगा। दुकानदार राजबहादुर ने कहा पहले रेलिंग टूटने की आवाज आई, फिर ऐसा लगा जैसे पूरी ट्रेन पटरी से उछल गई हो। नीचे देखा तो डंपर उलटा लटका था। वाराणसी निवासी यात्री चमन सिंह ने बताया पहले लगा कि बम धमाका हुआ है। कुछ यात्री तो घबराकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे।”
रेलवे ने ट्रेनों का रूट बदला
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि ओएचई लाइन पूरी तरह टूटने के कारण सभी ट्रेनों को बाराबंकी–अयोध्या–मनकापुर रूट पर डायवर्ट किया गया है। गोरखपुर और बिहार से आने वाली ट्रेनों को भी वैकल्पिक मार्ग से लखनऊ भेजा जा रहा है।एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि डंपर फतेहपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था, जो पुल की रेलिंग तोड़कर सीधा रेलवे लाइन पर जा गिरा। समय रहते ट्रेन रुक जाने से बड़ा रेल हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में “संविधान दिवस” के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)