Advertisment

Crime News: दिनदहाड़े पारा में स्कूटी सवार युवकों से लूट, बदमाशों ने पीट-पीटकर छीना मोबाइल और नकदी, लोग बनाते रहे वीडियो

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में जलालपुर फाटक के पास मंगलवार दोपहर पांच हथियारबंद बदमाशों ने स्कूटी सवार दो दोस्तों को रोककर पीट-पीटकर मोबाइल, नकदी और बैग लूट लिया। घटना के दौरान लोग वीडियो बनाते रहे, कोई मदद को आगे नहीं आया।

author-image
Shishir Patel
Photo

लूटपाट करने का वीडियो वायरल।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार दोपहर पारा थाना क्षेत्र में खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए। जलालपुर फाटक के पास स्कूटी से गुजर रहे दो दोस्तों को पांच हथियारबंद बदमाशों ने रोका और डंडे, हेलमेट व लात-घूसों से बेरहमी से पीटा। 

लोग खड़े होकर तमाशबीन बने रहे 

बदमाश युवकों से मोबाइल फोन, नकदी और बैग लूटकर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए।हैरानी की बात यह रही कि घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने भी पीड़ितों की मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई। लोग खड़े होकर तमाशबीन बने रहे और मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाते रहे। यह वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

बुद्धेश्वर दर्शन को जा रहे थे युवक

पीड़ित गोविंद शर्मा (22) मूल रूप से राजस्थान के चूरू जिले के लालगढ़ के निवासी हैं और वर्तमान में गणेशगंज में बड़े भाई के साथ किराए के मकान में रहते हैं। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे गोविंद अपने दोस्त मनीष के साथ स्कूटी से बुद्धेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जलालपुर फाटक के पास पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।गोविंद के अनुसार, बदमाशों ने पहले असलहा दिखाकर धमकाया और फिर अचानक हमला बोल दिया। उन्होंने हेलमेट, डंडे और लात-घूसों से पिटाई की। जेब में रखे दो हजार रुपये, मोबाइल और बैग छीन लिया। बचने के लिए वह रेलवे ट्रैक की ओर भागे, लेकिन बदमाश पीछे दौड़ते हुए पहुंचे और ट्रैक पर गिराकर फिर से पीटा।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बदमाशों के हाथ में असलहा होने के कारण कोई भी उनकी तरफ बढ़ने की हिम्मत नहीं कर सका। लोग अपनी जगह से हटे नहीं, बल्कि पूरी घटना का वीडियो बना लिया।सूचना मिलने पर पारा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good news: यूपी पुलिस में हजारों पदों पर भर्ती का ऐलान, 11 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

यह भी पढ़ें: Crime News: मूकबधिर युवती से दुष्कर्म के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों गोली लगने से घायल

यह भी पढ़ें: Crime News: बलिया खाद्यान्न घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार गिरफ्तार

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment