/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/suicide-2025-08-13-16-48-13.jpg)
मेटा अलर्ट से बची महिला की जान।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी के गोरखपुर में एक 35 वर्षीय महिला की जान उस समय बच गई, जब इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का वीडियो पोस्ट करने के कुछ ही मिनटों बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मेटा कम्पनी के अलर्ट और पुलिस मुख्यालय की त्वरित कार्रवाई से यह संभव हो सका। मंगलवार की रात गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में एक कॉस्मेटिक दुकान पर काम करने वाली 35 वर्षीय महिला ने छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इससे पहले उसने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो पोस्ट कर दिया।
पुलिस पहुंची तो महिला फंदे से लटकी मिली
रात 8:42 बजे मेटा कम्पनी ने पुलिस महानिदेशक डीजीपी मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल के जरिए अलर्ट भेजा। अलर्ट मिलते ही पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने तत्काल गोरखपुर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। सोशल मीडिया सेंटर ने महिला का मोबाइल नंबर और लोकेशन ट्रेस कर जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सिर्फ 5 मिनट के भीतर थाना प्रभारी गोरखनाथ, महिला उपनिरीक्षक और पुलिस कर्मी महिला के घर पहुंच गए। परिजनों के साथ कमरे में पहुंचे तो महिला फंदे से लटकी मिली, सांस तेज चल रही थी और वह डिप्रेशन में थी। पुलिस और परिजनों ने तुरंत फंदा काटकर उसे बचाया और घरेलू प्राथमिक उपचार दिया।
आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह कदम उठाया
होश आने पर महिला ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह तनाव में रहती थी और इसी वजह से यह कदम उठाया। पुलिस ने उसकी काउंसलिंग कर भविष्य में ऐसा न करने का वचन लिया। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए आभार जताया।उत्तर प्रदेश पुलिस और मेटा कम्पनी के बीच 2022 से एक विशेष व्यवस्था लागू है, जिसके तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट मिलते ही मेटा, यूपी पुलिस को अलर्ट भेजती है। 1 जनवरी 2023 से 12 अगस्त 2025 तक, इस व्यवस्था के जरिए 1257 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: Good news: यूपी पुलिस में हजारों पदों पर भर्ती का ऐलान, 11 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us