/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/preeti-verma-2025-10-24-17-17-18.jpg)
पीड़ित महिला प्रीति वर्मा Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाराबंकी के जिला अस्पताल में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बच्चेदानी (Uterus) के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने पेटी में पट्टी का गोला छोड़ दिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। दर्द बढ़ने पर महिला को निजी अस्तपताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चेदानी में पट्टी मिली और उसे बाहर निकाला गया। पीड़िता के पति ने जिला अस्पताल के चिकित्सक पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
महिला ने 18 जून को कराया था ऑपरेशन
बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के अमनियापुर गांव निवासी दिलीप वर्मा ने बताया कि पत्नी प्रीति वर्मा की बच्चेदानी का ऑपरेशन 18 जून को जिला अस्पताल में कराया था। करीब पांच माह बाद पत्नी के पेट में दर्द शुरू हुआ। तकलीफ बढ़ने के बाद बृहस्पतिवार को उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि प्रीति के पेट में कुछ है। इसके बाद दूरबीन विधि से बृहस्पतिवार को ऑपरेशन कर पेट में छूट गए पट्टी के गोले को निकाला गया।
डॉक्टर पर धमकी देने का आरोप
दिलीप ने बताया कि जब उन्होंने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को फोन पर पूरी बात बताई तो वह अपनी लापरवाही मानने को तैयार नहीं हुए। उल्टा चुप रहने के लिए धमकाने लगे। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की शिकायत सीएमओ और सीएमएस से मिलकर करेंगे। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. जेपी मौर्य का कहना है कि फिलहाल इस संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।
Health News | barabanki
यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ 24 से गरजेंगे बिजली कर्मचारी, वर्टिकल सिस्टम का भी करेंगे विरोध
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)