Advertisment

लापरवाही की हद : डॉक्टर ने बच्चेदानी के ऑपरेशन में पेट में छोड़ी पट्टी, शिकायत पर महिला के पति को धमकाया

Health News : बाराबंकी के जिला अस्पताल में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बच्चेदानी (Uterus) के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने पेटी में पट्टी का गोला छोड़ दिया।

author-image
Deepak Yadav
preeti verma

पीड़ित महिला प्रीति वर्मा Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाराबंकी के जिला अस्पताल में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बच्चेदानी (Uterus) के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने पेटी में पट्टी का गोला छोड़ दिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। दर्द बढ़ने पर महिला को निजी अस्तपताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चेदानी में पट्टी मिली और उसे बाहर निकाला गया। पीड़िता के पति ने जिला अस्पताल के चिकित्सक पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

महिला ने 18 जून को कराया था ऑपरेशन

बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के अमनियापुर गांव निवासी दिलीप वर्मा ने बताया कि पत्नी प्रीति वर्मा की बच्चेदानी का ऑपरेशन 18 जून को जिला अस्पताल में कराया था। करीब पांच माह बाद पत्नी के पेट में दर्द शुरू हुआ। तकलीफ बढ़ने के बाद बृहस्पतिवार को उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि प्रीति के पेट में कुछ है। इसके बाद दूरबीन विधि से बृहस्पतिवार को ऑपरेशन कर पेट में छूट गए पट्टी के गोले को निकाला गया। 

डॉक्टर पर धमकी देने का आरोप

दिलीप ने बताया कि जब उन्होंने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को फोन पर पूरी बात बताई तो वह अपनी लापरवाही मानने को तैयार नहीं हुए। उल्टा चुप रहने के लिए धमकाने लगे। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की शिकायत सीएमओ और सीएमएस से मिलकर करेंगे। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. जेपी मौर्य का कहना है कि फिलहाल इस संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी। 

 Health News | barabanki

यह भी पढ़ें- छुट्टियों के बाद फुल डे ओपीडी शुरु : तीन सरकारी अस्पतालों में पहुंचे 19 हजार मरीज, जांच के लिए लगी कतारें

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ 24 से गरजेंगे बिजली कर्मचारी, वर्टिकल सिस्टम का भी करेंगे विरोध

यह भी पढ़ें- TET के खिलाफ 24 नवम्बर को जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, यूपी से बड़ी संख्या में शिक्षक होंगे शामिल

यह भी पढ़ें- दीपावली पर 1400 मरीज पहुंचे अस्पताल : आतिशबाजी में 128 झुलसे, सिविल में दर्द से तड़पता रहा बच्चा, डॉक्टर नदारद

Advertisment
Health News
Advertisment
Advertisment